
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) सातवें आसमान पर है क्योंकि उन्हें अपना लाइफपार्टनर मिल गया है। बता दें कि दलजीत ने आज यानी शनिवार को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड निखिल पटेल (Nikhil Patel) से शादी कर ली है। कपल की शादी से जुड़ी कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन बनी दलजीत बेटे का हाथ थामे 7 फेरे लेने मंडप को ओर जा रही है। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग का लहंगा कैरी कर रखा है, जिस पर लाल रंग की ओढ़नी ली हुई है। उन्होंने लहंगे को मैच करती शानदान हैवी ज्वैलरी भी कैरी की है। आपको बता दें कि दलजीत और निखिल दोनों की यह दूसरी शादी है।
शादी कर 3 बच्चों के पेरेंट्स बनें दलजीत-निखिल
आपको बता दें कि दलजीत कौर और निखिल पटेल दोनों की यह सेकंड मैरिज है। दलजीत एक बेटे की मां है तो निखिल की 2 बेटियां हैं। शादी के बाद कपल 3 बच्चों के पेरेंट्स बन गए हैं। आपको बता दें कि कुछ मिनट पहले दलजीत-निखिल ने पूरी रीति-रिवाज से शादी की। दलजीत के ब्राइडल लुक की बात करें तो वह सफेद रंग के लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जिस पर कढ़ाई की गई थी। उन्होंने लाल दुपट्टे के साथ अपने लुक को स्टाइल किया था। दुल्हन ने हीरे ज्वैलरी, जिसमें नथ, माथा-पट्टी, चोकोर नेकपीस और मैचिंग झुमके पहने थे। उन्होंने लाल और सफेद चूड़े से अपने लुक को निखारा और अपने मल्टी-लेयर कलीरे को फ्लॉन्ट किया। दूसरी ओर, उनका दूल्हा सफेद रंग की शेरवानी और मैचिंग पगड़ी में डैपर लग रहा था।
शालिन भनोट से की थी दलजीत ने पहली शादी
आपको बता दें कि दलजीत कौर की पहली शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट के साथ हुई। एक टीवी शो सेट पर दोनों की मुलाकात हुई फिर प्यार और शादी। हालांकि, शादी के कुछ समय बाद ही दोनों में झगड़े शुरू हो गए। दलजीत ने शालिन और उसके परिवार पर प्रताड़ना का आरोप भी लगाया था। फिर कुछ साल बाद दोनों का तलाक हो गया। बता दें कि दलजीत, निखिल के साथ सालभर पहले ही रिश्ते में आई थी। दोनों ने एक-दूसरे के साथ वक्त बीताया और फिर शादी का फैसला किया।
ये भी पढ़ें...
120 Cr वाली Kabzaa, जिसे देख आई थी KGF 2 की याद BOX OFFICE पर निकली फिसड्डी, फर्स्ट डे कमाए इतने
अलाना पांडे की शादी की Inside Photos, पति संग रोमांटिक दिखी दुल्हनिया, इन सेलेब्स ने खूब मचाया धमाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।