16

डायरेक्टर आर चंद्रू की फिल्म कब्जा इसी शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में उपेंद्र, किच्चा सुदीप, श्रिया सरन और शिवा राजकुार लीड रोल में है। 

Subscribe to get breaking news alerts

26

आपको बता दें कि जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब इसे देखकर यश की धांसू फिल्म केजीएफ 2 का याद आ कई थी और उम्मीद थी कि यह इसी मूवी की तरह परफॉर्म करेंगी। 

36

हालांकि, कब्जा बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ 2 की तरह जलवा नहीं दिखा पाई। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन 11 करोड़ का बिजनेस कर पाई। 

46

फिल्म कब्जा सत्ता की लड़ाई की कहानी पर बेस्ड है। इसमें दबे-कुचले लोगों का सत्ता के साथ संघर्ष और अपने हक के लड़ना दिखाया गया है। फिल्म की कहानी 1945 के दौर से शुरू होती है।

56

आपको बता दें कि आर चंद्रू की यह एक पैन इंड़िया फिल्म है, जिसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में एक साथ रिलीज किया गया। इसके हिंदी वर्जन के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित और आर चंद्रू है।