CONFIRMED: सलमान खान ही होस्ट करेंगे Bigg Boss 18, इस दिन होगा शो का प्रीमियर

Published : Sep 02, 2024, 08:17 AM ISTUpdated : Sep 02, 2024, 09:36 AM IST
salman khan will host bigg boss 18

सार

बिग बॉस 18 को लेकर फैली अफवाहों के बीच इस बात की पुष्टि हो गई है कि सलमान खान ही शो को होस्ट करेंगे। शो का प्रीमियर 5 अक्टूबर को होने की उम्मीद है और सलमान जल्द ही प्रोमो की शूटिंग करेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) के शुरू होने का सभी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। शो को लेकर आए दिन खबरें आ रही है। वहीं, कुछ दिनों से यह खबर वायरल हो रही है कि हेल्थ इश्यू की वजह से सलमान खान (Salman Khan) इस बार का सीजन होस्ट नहीं करेंगे। लेकिन जो ताजा जानकारी सामने आई है, उसे सुनकर फैन्स खुशी से उछल पड़े हैं। सभी अफवाहों का खारिज कर ये कन्फर्म हो गया है कि इस बार का सीजन भी सलमान ही होस्ट करेंगे। इतना ही नहीं खबर है कि वे जल्दी ही शो से जुड़ा पहला प्रोमो भी शूट करने वाले हैं। शो का प्रीमियर 5 अक्टूबर को होगा।

बिग बॉस 18 से जुड़ी जाता जनकारी

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 खत्म होने के बाद से ही विवादास्पद शो बिग बॉस 18 का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खासकर वे बिग बॉस में होस्ट सलमान खान को वापस देखना चाहते हैं। शो के होस्ट को लेकर कई अफवाहें थी, यह भी कहा गया था सलमान होस्ट नहीं करेंगे। वहीं, टीओआई की रिपोर्ट की मानें तो शो से जुड़े सूत्रों ने सलमान के नाम को कन्फर्म किया है। सूत्रों का कहना है कि जो भी अफवाहें चल रही वो गलत है। सलमान कहीं नहीं जा रहे हैं, वो पूरी तरह से शो का हिस्सा हैं।

कब शुरू होगा Bigg Boss 18

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो Bigg Boss 18 का प्रीमियर अगले महीने यानी 5 अक्टूबर को होगा। मेकर्स शो को शुरू करने की तैयारियां कर रहे हैं। जल्दी की होस्ट सलमान खान शो का प्रोमो शूट करेंगे और इसे रिलीज किया जाएगा। मेकर्स शो के लिए कई सेलिब्रिटीज को अप्रोच कर रहे हैं।

Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट्स

Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट्स को लेकर अभी कोई फाइनल लिस्ट सामने नहीं आई है। हालांकि, कुछ नाम सामने आए हैं, जो शो का हिस्सा हो सकते हैं। इनमें धीरज धूपर,शाहीर शेख, सुधांशु पांडे, रिम शेख, जन्नत जुबैर, फैसल शेख, अंजली आनंद, चाहत पांडे, जान खान के नाम शामिल हैं।

सलमान खान कर रहे सिकंदर की शूटिंग

आपको बता दें कि सलमान खान फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं। मुंबई में फिल्म की शूटिंग का 45 दिन की शेड्यूल है। शूटिंग के लिए मुंबई के एक स्टूडियो में एक बड़ा सेट तैयार किया गया है। शूटिंग में सलमान को रश्मिका मंदाना भी ज्वाइन करेंगी। बता दें कि फिल्म 2025 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें...

ना-ना करते की 3 शादी, सुसाइड करने उठाई भाई की गन, कौन है ये विवाद हीरो

इस बच्ची ने TV की सबसे खूंखार विलेन बन मचाया गदर, क्या पहचान पाए आप?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?