नाले में मिला Crime Patrol की एक्ट्रेस के बेटे का शव, ड्रग ओवरडोज से हुई मौत

Published : Dec 11, 2024, 02:03 PM IST
crime patrol actress sapna singh son found dead

सार

क्राइम पेट्रोल एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे सागर की मौत ने सबको हिला कर रख दिया है। नाले में मिला सागर का शव, क्या ड्रग्स ओवरडोज या फिर हत्या? पुलिस जाँच में जुटी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के फेमस शो क्राइम पेट्रोल (Crime Patrol) में काम करने वाली एक्ट्रेस सपना सिंह के 14 साल के बेटे सागर गंगवार की मौत हो गई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सागर का शव एक नाले में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि सपना के बेटे की मौत ड्रग्स से ओवरडोज की वजह से हुई है। हालांकि, घरवालों का कहना है कि सागर की हत्या की गई है। पुलिस ने मामले में सागर के 2 दोस्त अनुज और सनी को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की गई। आपको बता दें कि बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद सपना ने बरेली में विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को उन्होंने करीब 90 मिनट तक विरोध प्रदर्शन किया तब कहीं जाकर पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई करना का आश्वासन दिया।

सपना सिंह के बेटे की मौत पर क्या बोली पुलिस

टीवी एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे सागर की मौत पर पुलिस का बयान सामने आया है। भुता थाना के इंस्पेक्टर सुनील कुमार का कहना है कि अनुज और सनी ने पूछताछ के दौरान इस बात को कबूल किया है कि उन्होंने सागर के साथ ड्रग्स और शराब पी थी। ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से सागर बेहोश हो गया था। दोनों सागर की हालत को देखकर बहुत ज्यादा घबरा गए थे और वे उसे एक खेत में ले गए और फिर भाग गए। पुलिस ने ये भी बताया कि 8वीं का छात्र सागर अपने मामा ओम प्रकाश के साथ आनंद विहार कॉलोनी, बरेली में रहता था। रविवार सुबह उसका शव इज्जतनगर थाना एरिया के अदलखिया गांव के पास एक नाले में मिला।

मामा में दर्ज करवाई थी सपना सिंह के बेटे की गुमशुगदी रिपोर्ट

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो शुरुआत में इस केस को एक अज्ञात मामला मानकर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया था। इसी बीच एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सपना सिंह के भाई ओम प्रकाश ने 7 दिसंबर को बारादरी पुलिस स्टेशन में सागर के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बाद में शव की पहचान की गई, और घटना स्थल के पास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से सागर के दोस्त अनुज और सनी हिरासत में लिया गया। दोनों लड़कों को सीसीटीवी में सागर की बॉडी को घसीटते हुए देखा गया था। घटना के बाद सागर के गांववालों ने विरोध प्रदर्शन किया और रास्ता जाम कर दिया। साथ ही सागर का दोबारा पोस्टमार्टम करने की भी मांग की थी। सपना सिंह को मंगलवार को पता चली कि उनके बेटे की मौत हो गई है तो मुंबई से बरेली लौटीं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें...

KGF 2 के बजट बराबर था अनुष्का-विराट की शादी का खर्च, Unseen Photos

कौन है मुश्ताक खान, जिन्हें धोखे से किडनैप कर किया टॉर्चर, ऐसे बची जान

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?