
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' की वजह से रुपाली गांगुली की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वहीं वो कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी चर्चा में हैं। दरअसल उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने कुछ समय पहले उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे। यहां तक कि ईशा ने रुपाली को घर तोड़ने वाली और चुड़ैल तक कह दिया था। वहीं ईशा ने अपने पिता के बारे में भी खूब उल्टा सीधा कहा था। इसके बाद रुपाली ने ईशा पर 50 करोड़ रुपए मानहानि का केस कर दिया। वहीं अब कई दिनों बाद रुपाली ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।
रुपाली गांगुली ने कही यह बात
रुपाली ने अपनी पर्सनल लाइफ में चल रहे विवाद के बारे में बात करते हुए कहा, 'अगर मैं कहूं कि ऐसी बातों का असर नहीं पड़ता है, तो मैं झूठ कहूंगी, बेशक ऐसी चीजों का असर होता है। हम इंसान हैं अगर हमारे बारे में कोई पीठ पीछे थोड़ी सी बुराई भी कर देता है, तो बुरा लगता है। जो लोग हमें प्यार करते हैं वो लोग प्यार करते रहेंगे। आप अच्छे काम करते रहो, अच्छी चीजें आपके साथ आज नहीं तो कल जरूर होंगी। बुरा समय कभी-कभी आता है, बुरी चीजें होती हैं, लेकिन अच्छी हमेशा जीतती है।'
रुपाली गांगुली के पति अश्विन ने की है 3 शादियां
आपको बता दें रुपाली गांगुली के पति अश्विन के वर्मा ने रुपाली से शादी करने से पहले 2 शादियां की थीं। उनकी पहली शादी प्रियंका मेहरा से हुई। उसके बाद उन्होंने दूसरी शादी सपना वर्मा से की थी। इन शादियों से उनकी 1-1 बेटियां हैं। इसके बाद अश्विन के वर्मा ने रुपाली से तीसरी शादी की है। इस शादी से दोनों का 1 बेटा है। रुपाली गांगुली इन दिनों अनुपमा में नजर आ रही हैं। 'अनुपमा' इस समय सबसे पॉपुलर टीवी शोज में से एक है।
और पढ़ें..
बहू पर भारी पड़ा सास नीतू सिंह का लुक, करीना-करिश्मा का स्टाइल भी रहा फीका