- Home
- Entertianment
- Bollywood
- बहू पर भारी पड़ा सास नीतू सिंह का लुक, करीना-करिश्मा का स्टाइल भी रहा फीका
बहू पर भारी पड़ा सास नीतू सिंह का लुक, करीना-करिश्मा का स्टाइल भी रहा फीका
- FB
- TW
- Linkdin
बॉलीवुड के शोमैन की 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इसी अवसर पर कपूर खानदान के मंबर्स पीएम मोदी से मिलने दिल्ली रवाना हुए। इस मौके पर नीतू सिंह, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर एयरपोर्ट पर नजर आईं।
करिश्मा कपूर इस मौके पर गोल्डन बॉर्डर वाला ऑफ व्हाइट सूट कैरी किए नजर आईं। उनके बाल खुले थे और उन्होंने गॉगल लगा रखा था।
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने दिल्ली रवाना होने के पहले फोटोग्राफर्स को पोज दिए। आलिया ने इस मौके पर लाल साड़ी कैरी कर रखी थी।
नीतू सिंह भी दिल्ली रवाना हुई। इस मौके पर उन्होंने चौड़ी बॉर्डर वाला ऑफ व्हाइट सलवार सूट पहने रखा था। नीतू लुक वाइज बहू आलिया भट्ट और भतीजी करीना-करिश्मा पर भारी पड़ी।
करीना कपूर मरून सूट में नजर आई। वहीं, सैफ अली खान चूड़ीदार पजामा कुर्ता में नजर आए।
राज कपूर के दामाद यानी रीमा जैन के पति मनोज जैन भी अपने बेटे-बहू के साथ दिल्ली रवाना हुए।
करिश्मा कपूर और नीतू सिंह ने एयरपोर्ट पर साथ में पोज दिए। दोनों की फोटोज वायरल हो रही हैं।
ये भी पढ़ें…
मंडे को आधी हुई Pushpa 2 की कमाई, फिर भी इन 5 फिल्मों को दी पटखनी