एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की दुनिया से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो क्राइम पेट्रोल और स्प्लिट्सविला जैसे शो नजर आ चुके एक्टर नितिन चौहान (Nitin Chauhan) का निधन हो गया है। नितिन ने महज 35 की उम्र में अंतिम सांस ली। उनकी मौत की खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सेलेब्स और फैन्स उनके निधन की खबर सुनकर सदमे में हैं। उनकी मौत कैसे हुई, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। आपको बता दें कि उनकी को-स्टार विभूति ठाकुर ने पोस्ट शेयर की है। उनकी पोस्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि नितिन ने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल नितिन की फैमिली या फिर पुलिस की तरफ से उनके सुसाइड करने को लेकर कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।
बेटे नितिन चौहान की मौत की खबर सुनने के बाद उनके पिता मुंबई पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि नितिन का शव होम टाउन अलीगढ़ ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। वहीं, नितिन की को-स्टार रही विभूति ठाकुर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने नितिन के साथ वाली एक फोटो शेयर कर लिखा- भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे। ये वाकई में हैरान करने वाली बात है, मैं इससे बहुत ज्यादा दुखी हूं। काश तुम्हें इतनी हिम्मत और ताकत मिलती कि तुम अपनी परेशानियों का सामना कर पाते। काश तुम मेंटली भी मजबूत होते अपनी बॉडी की तरह।
नितिन चौहान ने कई टीवी सीरियलों और रियलिटी शोज में काम किया था। वे एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला सीजन 5 के विनर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने जिंदगी डॉट कॉम, क्राइम पेट्रोल और फ्रेंड्स जैसी टीवी सीरियल में काम किया था। नितिन को पॉपुलैरिटी क्राइम पेट्रोल से मिली थी। वे आखिरी बार 2022 में सब टीवी के सीरियल तेरा यार हूं मैं नजर आए थे।
ये भी पढ़ें...
YRKKH MAHA धमाका: रूही या अभिरा, किसके बच्चे की होगी मौत, कौन फंसेगा?
नाजायज है रूपाली गांगुली का बेटा, सौतेली बेटी का सनसनीखेज खुलासा