Splitsvilla फेम एक्टर नितिन चौहान का निधन, मौत पर सस्पेंस बरकरार

टीवी एक्टर नितिन चौहान का 35 साल की उम्र में निधन, मौत की वजह अभी साफ नहीं। को-स्टार के पोस्ट से आत्महत्या की आशंका।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की दुनिया से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो क्राइम पेट्रोल और स्प्लिट्सविला जैसे शो नजर आ चुके एक्टर नितिन चौहान (Nitin Chauhan) का निधन हो गया है। नितिन ने महज 35 की उम्र में अंतिम सांस ली। उनकी मौत की खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सेलेब्स और फैन्स उनके निधन की खबर सुनकर सदमे में हैं। उनकी मौत कैसे हुई, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। आपको बता दें कि उनकी को-स्टार विभूति ठाकुर ने पोस्ट शेयर की है। उनकी पोस्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि नितिन ने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल नितिन की फैमिली या फिर पुलिस की तरफ से उनके सुसाइड करने को लेकर कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।

मुंबई पहुंचे नितिन चौहान के पिता

बेटे नितिन चौहान की मौत की खबर सुनने के बाद उनके पिता मुंबई पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि नितिन का शव होम टाउन अलीगढ़ ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। वहीं, नितिन की को-स्टार रही विभूति ठाकुर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने नितिन के साथ वाली एक फोटो शेयर कर लिखा- भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे। ये वाकई में हैरान करने वाली बात है, मैं इससे बहुत ज्यादा दुखी हूं। काश तुम्हें इतनी हिम्मत और ताकत मिलती कि तुम अपनी परेशानियों का सामना कर पाते। काश तुम मेंटली भी मजबूत होते अपनी बॉडी की तरह।

Latest Videos

इन टीवी शोज में नजर आए थे नितिन चौहान

नितिन चौहान ने कई टीवी सीरियलों और रियलिटी शोज में काम किया था। वे एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला सीजन 5 के विनर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने जिंदगी डॉट कॉम, क्राइम पेट्रोल और फ्रेंड्स जैसी टीवी सीरियल में काम किया था। नितिन को पॉपुलैरिटी क्राइम पेट्रोल से मिली थी। वे आखिरी बार 2022 में सब टीवी के सीरियल तेरा यार हूं मैं नजर आए थे।

ये भी पढ़ें...

YRKKH MAHA धमाका: रूही या अभिरा, किसके बच्चे की होगी मौत, कौन फंसेगा?

नाजायज है रूपाली गांगुली का बेटा, सौतेली बेटी का सनसनीखेज खुलासा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh