फिर शुरू हो रहा क्राइम-थ्रिलर शो CID, लेकिन नहीं दिखेगा एक खास किरदार

Published : Sep 02, 2024, 09:10 AM ISTUpdated : Sep 02, 2024, 10:02 AM IST
crime show cid to returns on tv again from october 2024

सार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2018 में बंद हुआ पॉपुलर टीवी शो 'सीआईडी' इस साल अक्टूबर में वापसी कर सकता है। हालांकि, इस बार दर्शकों को इंस्पेक्टर फ्रेडी की कमी खलेगी, जिनका निधन पिछले साल हो गया था। वैसे, फैंस शो की वापसी को लेकर उत्साहित हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का सबसे फेवरेट और क्लासी शो सीआईडी (CID) को लेकर जबरदस्त खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो 2018 में ऑफ एयर हुआ शो एक बार फिर छोटे पर्दे पर दस्तक देने की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा कि शो इसी साल अक्टूबर में अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है। आपको बता दें कि ये शो लगातार 20 साल चला था और इसकी वजह से घर-घर में एसीपी प्रद्युमन, इंस्पेक्टर दया और अभिजीत फेमस हुए थे। 2018 में शो ऑफ एयर हो गया।

टीवी शो CID ताजा अपडेट

"कुछ तो गड़बड़ है" और “दया दरवाजा तोड़ दो..” जैसे डायलॉग्स एक बार फिर टीवी पर सुनने को मिलने वाले हैं। दरअसल, फेमस शो सीआईडी दोबारा शुरू हो रहा है। बता दें कि 21 जनवरी 1998 को सीआईडी सोनी टीवी पर शुरू हुआ था। शो लगातार 20 साल चला और घर-घर में इसने अपनी पहचान बनाई। फिर अचानक इसे 2018 में बंद कर दिया गया। शो के ऑफ एयर होते ही कईयों को जोरदार झटका लगा। लेकिन अब खुशखबरी यह है कि ये दोबारा शुरू हो रहा है। गॉसिप्स टीवी की रिपोर्ट की मानें तो सीआईडी ​​के निर्माता 6 साल बाद शो के एक नए वर्जन के साथ वापसी करने की तैयारी कर रहे है। शो शुरू होने की खबर से फैन्स खुश है, लेकिन इस बात का दुख भी है कि नए सीजन में इंस्पेक्टर फ्रेडी का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनीस नजर नहीं आएंगे। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में उनका निधन हो गया था।

CID के दोबारा शुरू होने पर फैन्स उत्साहित

टीवी शो CID के दोबारा शुरू होने पर फैन्स उत्साहित है। एक ने लिखा- आखिरकार, मेरी बचपन की यादें वापस आ जाएंगी। सीआईडी ​​2 धमाल मचा देगा। एसीपी प्रद्युमन, अभिजीत, दया, मेरी पसंदीदा तिकड़ी। एक अन्य ने लिखा- फ्रेडी सर के बिना यह दुखद होने वाला है। एक बोला- मैं सीआईडी ​​2 के लिए उत्साहित हूं। यह मेरा पसंदीदा शो है। लेकिन फ्रेडी की याद आएगी। एक बोला- अब तक की सबसे अच्छी खबर। एक ने दुखी मन से लिखा- प्रद्युमन, अभिजीत और दया से बचपन की यादें जुड़ी है, लेकिन फ्रेडी के लिए दुख हो रहा है।

मेकर्स कर रहे CID शुरू करने की तैयारियां

ताजा रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मेकर्स सीआईडी सीजन 2 को दोबारा शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। शो की स्टारकास्ट कैसी होगी इसपर अभी खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि शो में शिवाजी साटम ने एसीपी प्रद्युमन, आदित्य श्रीवास्तव ने सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत और दयानंद शेट्टी ने सीनियर इंस्पेक्टर दया की भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें...

ना-ना करते की 3 शादी, सुसाइड करने उठाई भाई की गन, कौन है विवादित हीरो

इस बच्ची ने TV की सबसे खूंखार विलेन बन मचाया गदर, क्या पहचान पाए आप?

PREV

Recommended Stories

कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा
Filmfare OTT Awards 2025: पंचायत 4-ग्राम चिकित्सालय का दबदबा, 20+ कैटेगिरी में नॉमिनेशन