Criminal Justice 4 फेम सुरवीन चावला हुईं घायल, जानें हेल्थ अपडेट

Published : Jun 02, 2025, 06:43 PM IST
Surveen Chawla

सार

एक्ट्रेस सुरवीन चावला को पीठ में गंभीर चोट लगने के कारण आराम करने की सलाह दी गई है। इस वजह से वो 'क्रिमिनल जस्टिस 4' और 'राणा नायडू' के प्रमोशन में शामिल नहीं हो पा रही हैं। उनके फैंस उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

पॉपुलर एक्ट्रेस सुरवीन चावला 'क्रिमिनल जस्टिस' के चौथे सीजन और 'राणा नायडू' के नए सीजन में नजर आ रही हैं। ऐसे में वो जमकर इनके प्रमोशन में जुटी हुई हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि प्रमोशन के दौरान सुरवीन को गंभीर चोट लग गई है। ऐसे में डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है। वहीं इस खबर को सुनकर सुरवीन के फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

सुरवीन चावला को कहां लगी चोट ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरवीन चावला 'क्रिमिनल जस्टिस 4' और 'राणा नायडू' के प्रमोशनल इवेंट्स में शामिल नहीं हो सकती हैं। सुरवीन के करीबी सूत्रों ने बताया कि सुरवीन को हाल ही में पीठ में चोट लग गई है और डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है। चोट कितनी गंभीर है या वो कितने दिन में ठीक हो जाएंगी। इसकी जानकारी अभी तक नहीं बताई गई है। अपनी स्थिति के कारण, उन्हें शो से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और प्रस्तुतियों को छोड़ना पड़ा है।

हालांकि, सुरवीन ने अभी तक अपनी चोट के बारे में कुछ नहीं बताया है। उनकी टीम ने भी अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है या वो कितने समय के बाद वापसी करेंगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री मेडिकल केयर और आराम के साथ ठीक हो रही हैं।

सुरवीन चावला का वर्कफ्रंट

सुरवीन चावला के वर्कफ्रंट की बात करें, तो सुरवीन इस समय ‘ क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 ’ में लीड रोल में नजर आ रही हैं। वहीं सुरवीन के साथ-साथ इस शो में पंकज त्रिपाठी और श्वेता बसु प्रसाद भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसके साथ-साथ वो ‘ राणा नायडू 2 ’ में दिखाई देंगी, जिसमें वेंकटेश दग्गुबाती और राणा दग्गुबाती भी हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?