MTV Roadies XX Winner: कौन बना 'रोडीज XX' का विजेता, जीतने पर क्या-क्या मिला?

Published : Jun 02, 2025, 10:02 AM IST
 MTV Roadies XX Winner Prize Money

सार

MTV Roadies XX Grand Finale Winner: एमटीवी रोडीज़ XX का फ़ाइनल मुकाबला कुशल तंवर उर्फ़ गुल्लू ने जीत लिया है! एल्विश यादव की गैंग के गुल्लू ने हरताज को हराकर 10 लाख रुपये और करिज्मा XMR बाइक अपने नाम की।

MTV Roadies XX Winner And Prize Money: रियलिटी शो MTV Roadies XX (Double Cross) का ग्रैंड फिनाले रविवार रात हुआ। एल्विश यादव के गैंग मेंबर कुशल तंवर ने यह शो अपने नाम कर लिया है। गुल्लू के नाम से पहचाने जाने वाले कुशल तंवर ने फाइनल टास्क एक मिनट 16 सेकंड में पूरा किया और वे शो के विजेता घोषित किए गए। शो के पहले रनरअप हरताज सिंह गिल रहे, जो प्रिंस नरूला की टीम से ताल्लुक रखते हैं। ग्रैंड फिनाले का अंतिम टास्क गुल्लू और हरताज के बीच ही कराया गया था और दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

एल्विश यादव ने जताई गुल्लू की जीत पर ख़ुशी

एमटीवी रोडीज XX (डबल क्रॉस) का फाइनल टास्क हरताज सिंह गिल ने एक मिनट 48 सेकंड में पूरा किया, जबकि गुल्लू यानी कुशल तंवर ने यही टास्क सिर्फ एक मिनट 16 सेकंड में पूरा कर लिया। यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपने गैंग मेंबर गुल्लू की जीत पर ख़ुशी जाहिर की है। उनके मुताबिक़, गुल्लू की जीत उनके लिए इस वजह से भी खास है, क्योंकि वे पहले कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें उन्होंने अपनी गैंग के लिए चुना था। खास बात यह है कि खुद एल्विश यादव का यह पहला सीजन था।

MTV Roadies XX Winner को क्या-क्या मिला?

एमटीवी रोडीज XX (डबल क्रॉस) के विजेता बनने के बाद प्राइज मनी के तौर पर कुशल टंडन को 10 लाख रुपए का कैश मिला है। इसके लिए उन्हें करिज्मा XMR बाइक भी दी गई है, जिसकी ऑनरोड कीमत लगभग 2.11 लाख रुपए से लेकर 2.31 लाख रुपए से ज्यादा तक होती है।

MTV Roadies XX के फाइनल कंटेस्टेंट कौन थे?

MTV Rodies XX में गुल्लू ने फाइनल में पहुंचे जिन कंटेस्टेंट्स को पछाड़ा, उनमें रिषभ सचदेव, प्रिया शर्मा आरडी देधा और हरताज सिंह गिल शामिल थे। इस सीजन में गैंग लीडर के तौर पर एल्विश यादव और प्रिंस नरूला के अलावा नेहा धूपिया, रिया चक्रवर्ती और गौतम गुलाटी भी नज़र आए।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की