
MTV Roadies XX Winner And Prize Money: रियलिटी शो MTV Roadies XX (Double Cross) का ग्रैंड फिनाले रविवार रात हुआ। एल्विश यादव के गैंग मेंबर कुशल तंवर ने यह शो अपने नाम कर लिया है। गुल्लू के नाम से पहचाने जाने वाले कुशल तंवर ने फाइनल टास्क एक मिनट 16 सेकंड में पूरा किया और वे शो के विजेता घोषित किए गए। शो के पहले रनरअप हरताज सिंह गिल रहे, जो प्रिंस नरूला की टीम से ताल्लुक रखते हैं। ग्रैंड फिनाले का अंतिम टास्क गुल्लू और हरताज के बीच ही कराया गया था और दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
एमटीवी रोडीज XX (डबल क्रॉस) का फाइनल टास्क हरताज सिंह गिल ने एक मिनट 48 सेकंड में पूरा किया, जबकि गुल्लू यानी कुशल तंवर ने यही टास्क सिर्फ एक मिनट 16 सेकंड में पूरा कर लिया। यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपने गैंग मेंबर गुल्लू की जीत पर ख़ुशी जाहिर की है। उनके मुताबिक़, गुल्लू की जीत उनके लिए इस वजह से भी खास है, क्योंकि वे पहले कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें उन्होंने अपनी गैंग के लिए चुना था। खास बात यह है कि खुद एल्विश यादव का यह पहला सीजन था।
एमटीवी रोडीज XX (डबल क्रॉस) के विजेता बनने के बाद प्राइज मनी के तौर पर कुशल टंडन को 10 लाख रुपए का कैश मिला है। इसके लिए उन्हें करिज्मा XMR बाइक भी दी गई है, जिसकी ऑनरोड कीमत लगभग 2.11 लाख रुपए से लेकर 2.31 लाख रुपए से ज्यादा तक होती है।
MTV Rodies XX में गुल्लू ने फाइनल में पहुंचे जिन कंटेस्टेंट्स को पछाड़ा, उनमें रिषभ सचदेव, प्रिया शर्मा आरडी देधा और हरताज सिंह गिल शामिल थे। इस सीजन में गैंग लीडर के तौर पर एल्विश यादव और प्रिंस नरूला के अलावा नेहा धूपिया, रिया चक्रवर्ती और गौतम गुलाटी भी नज़र आए।