
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में हैं। दरअसल दलजीत ने 2023 में दूसरी शादी की थी, लेकिन 2024 में शादी टूट गई। वहीं अब दलजीत ने एक इंटरव्यू में अपने पहले पति शालीन भनोट और उनके साथ शादी टूटने के बारे में खुलकर बात की है।
दलजीत कौर को है इस चीज का अफसोस
शालीन भनोट और दलजीत कौर को टीवी शो 'कुल वधू' में साथ काम करने के बाद एक-दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद उन्होंने डांस रियलिटी शो नच बलिए में भी हिस्सा लिया। डांस रियलिटी शो जीतने के कुछ महीने बाद ही उन्होंने शादी कर ली। वहीं अब दलजीत ने इस शादी के टूटने के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब मैं शालीन से मिली थी, तब मैं एक साथ दो शो कर रही थी, इसलिए हम मुश्किल से एक घंटे के लिए कॉफी या कुछ और के लिए मिलते थे। इस वजह से हमें एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिला। काश मैं उसके बारे में और जान पाती, तो ये सब नहीं होता।'
तलाक के बाद बुरी तरह टूट गई थीं दलजीत कौर
शालीन भनोट और दलजीत कौर का 2015 में तलाक हो गया था। तलाक के बारे में बात करते हुए दलजीत ने कहा, 'पहली शादी टूटने के बाद, मैं 9 साल तक रिलेशनशिप में रहने से डरती थी और मुझे वैसी लाइफ की बहुत समय तक याद आती थी। फिर मैंने अपना समय लिया। मैं 2-3 साल तक तो यह स्वीकार ही नहीं कर पाई कि मेरी शादी टूट गई है। 'तलाक' शब्द मेरे साथ ठीक नहीं बैठता; मैं बस टूट गई और रोने लगी। उस समय जेडन काफी छोटा था। यह आसान नहीं था। मैंने किसी भी रोमांटिक चीजों से भी परहेज किया क्योंकि, मेरे मुझे लगता था कि मैं अभी भी शादीशुदा हूं। फिर मैंने तलाश शुरू कर दी क्योंकि मैं चाहती थी कि जेडन भी एक सामान्य परिवार देखे। इसके बाद, मैं हर डेटिंग वेबसाइट पर गई और तलाश करती रही।'
इसके साथ ही दलजीत ने खुलासा किया कि इन नौ सालों में शालीन भनोट ने कभी अपने बेटे की परवाह नहीं की। दलजीत अब अपनी लाइफ को फिर से संवारने पर ध्यान दे रही हैं, वहीं शालीन के बारे में अफवाह है कि वह बिग बॉस 18 की प्रतियोगी और अभिनेत्री ईशा सिंह को डेट कर रहे हैं।
और पढ़ें..
PHOTOS: Krystle Dsouza का दिखा हॉट अवतार, बोल्डनेस में B-TOWN हसीनाओं को पछाड़ा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।