अब हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही देख पाएंगे अपने फेवरेट सीरियल, जानिए क्या है माजरा

स्टार प्लस मार्च 2025 से अपने कई सीरियल हफ़्ते में सिर्फ़ 5 दिन ही दिखाएगा। ये फ़ैसला टीम को आराम देने और बेहतर काम करने के लिए लिया गया है। वीकेंड पर नए शो भी आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियलों के लिए क्रेजी दर्शकों के लिए दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब उन्हें अपने फेवरेट शोज हफ्ते में 5 दिन ही देखने को मिलेंगे। ऐसा मार्च 2025 से शुरू होगा। बता दें कि अभी तक सीरियल हफ्ते में 6 दिन प्रसारित होते थे यानी सोमवार से शनिवार तक, लेकिन मार्च से ये सोमवार से शुक्रवार तक ही प्रसारित किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि स्टार प्लस ने अपने तकरीबन 10 सीरियलों को लेकर ऐसा फैसला लिया है। चैनल ये फैसला टीम को आराम देने और वर्क प्लेस पर हेल्दी माहौल डेवलप करने के लिए लिया है।

स्टार प्लस ने चेंज किया टीवी शोज को लेकर फॉर्मेट

मार्च 2025 से स्टार प्लस के शो अब सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित होंगे। पहले ये शो हफ्ते में छह दिन चलते थे, जिससे शो की स्टारकास्ट, राइटर्स सहित पूरी टीम को थकान होती थी। पांच दिन का शेड्यूल करने का फैसला तब आया जब स्टार्स ने काम के बोझ को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर कीं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह बदलाव सिर्फ टीम को बेहतर महसूस कराने के बारे में नहीं है बल्कि यह काम में और ज्यादा एफिशिएंसी दिखाने के लिए भी है। इससे शो की स्टारकास्ट और लेखकों को टाइट शेड्यूल से परेशान हुए बिना अपना बेस्ट परफॉर्म करने और क्रिएटिविटी दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा। शो के शेड्यूल में चेंज करने का मकसद पॉपुलर शोज के पीछे काम कर रही टीम को राहत देना भी है। शो के एक-एक एपिसोड को बनाने के लिए काफी मेहनत लगती है और इससे स्टाफ थक जाता है। शो की प्रसारण संख्या कम होने के टीम को आराम करने का मौका मिलेगा।

Latest Videos

वीकेंड पर नए शो लेकर आएगा स्टार प्लस

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो स्टार प्लस वीकेंड के लिए नए शो और रोमांचक कंटेंट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसका उद्देश्य दर्शकों का अलग-अलग तरीकों से मनोरंजन करना है, जिससे हर शनिवार और रविवार को उन्हें कुछ खास और अलग देखने को मिले।

इन 10 शोज का टाइम शेड्यूल होगा चेंज

वर्तमान में स्टार प्लस पर ये रिश्ता क्या कहलाता है, अनुपमा, गुम है किसी के प्यार में, झनक, उड़ने की आशा, माटी से बंधी डोर, दिल को तुमसे प्यार हुआ, एडवोकेट अंजलि अवस्थी, इस इश्क का रब्ब रक्खा और दीवानियत शोज प्रसारित हो रहे हैं। इन शो ने अपनी शानदार कहानी और स्टारकास्ट की वजह से पॉपुलैरिटी हासिल की है। अब यहीं शो वीक में 5 दिन ही देखने मिलेंगे।

ये भी पढ़ें...

वो एक्टर, जिसने माशूका को इतना मारा, आज भी चेहरे पर जख्म के निशान

फिल्मों में जब ये TOP 8 हीरोइनें बनी विलेन, बॉक्स ऑफिस पर मचा था तहलका

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता