वो TV एक्टर, जिसे बेवफा समझती थी पत्नी, कई बार आए सुसाइड के ख्याल

Published : Jan 03, 2025, 08:45 AM IST
rajeev paul on divorce with actress wife delnaaz Irani

सार

टीवी स्टार्स राजीव पॉल और डेलनाज़ ईरानी की प्रेम कहानी शादी के 14 साल बाद तलाक में बदल गई। बेवफाई के आरोपों और टूटे रिश्ते की दर्दनाक दास्तां।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की दुनिया से जुड़े स्टार्स की भी अजीबोगरीब कहानियां होती है। प्यार-शादी और तलाक.. इस तरह के किस्से देखने और सुनने को मिलते रहते हैं। अब राजीव पॉल (Rajeev Paul) और डेलनाज ईरानी (Delnaaz Irani) को देखिए। इनकी पर्सनल लाइफ काफी उलझी रही। दोनों में प्यार हुआ फिर शादी भी की और मैरिड लाइफ 14 साल चली, लेकिन तलाक हो गया। बताया जाता है कि डेलनाज पति राजीव को बेवफा समझती थी। इस बात का खुलासा खुद राजीव ने किया था, जब वे पत्नी की इस बात से आहत हुए थे। आइए, जानते हैं राजीव-डेलनाज की कहानी...

राजीव पॉल पर पत्नी ने लगाया था धोखा देने का आरोप

खबरों की मानें तो डेलनाज ईरानी ने पति राजीव पॉल पर धोखा देने का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद राजीव ने चुप्पी तोड़ी और अपने दर्द को बयां किया था। उन्होंने कहा था- हमने तय किया था कि तलाक के बाद हम दोनों में से कोई पब्लिक में इस बारे में बात नहीं करेगा। लेकिन डेलनाज ने इशारों-इशारों में मुझे बेवफा पति बता दिया था। 2012 में राजीव ने ईटाइम्स से बात करते हुए था- "मैंने डेलनाज को कभी धोखा नहीं दिया। हमारा रिश्ता तब बिगड़ना शुरू हुआ, जब मेरा करियर खराब दौर से गुजर रहा था। उस दौरान मैं काफी उदास था और सुसाइड करने का ख्याल मन में आने लगा था। शादी खत्म करने का फैसला डेलनाज का था, मैं कभी भी रिश्ता तोड़ने के फेवर में नहीं था"।

सीरियल के सेट पर हुई राजीव पॉल-डेलनाज ईरानी की मुलाकात

राजीव पॉल और डेलनाज ईरानी की पहली मुलाकात 1993 के टीवी सीरियल परिवर्तन के सेट पर हुई थी। साथ काम करने के दौरान दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। 1998 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद कुछ सालों तक दोनों के बीच सबकुछ ठीकठाक रहा, लेकिन रिश्ता बिगड़ने लगा। डेलनाज को शक होने लगा कि राजीव उन्हें धोखा दे रहा है। 2010 में दोनों अलग हो गए और 2012 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद दोनों की मुलाकात बिग बॉस सीजन 6 में हुई। इस दौरान राजीव ने डेलनाज के साथ अपने रिश्ते सुधारने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो किसी भी बात पर समझौता करने के लिए तैयार नहीं हुई।

राजीव पॉल-डेलनाज ईरानी को मिला पार्टनर

तलाक के बाद राजीव पॉल और डेलनाज ईरानी, दोनों को पार्टनर मिल गए। राजीव पॉल ने 2014 में कारपोरेट एम्प्लॉई कविता सरीन से सगाई की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला। फिर राजीव ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिससे उनकी शादी की खबरें उड़ने लगी थी। हालांकि, उन्होंने बाद में साफ किया कि वे सिंगल ही है। वहीं, डेलनाज की लाइफ में पर्सी ककरिया ने एंट्री ली। दोनों की रिलेशनशिप को 10 साल हो गए हैं। कोविड के दौरान दोनों ने साथ में रहने का फैसला लिया था। बताया जाता है कि दोनों लिव इन में रह रहे हैं और दोनों का ही शादी करने का मूड नहीं है।

ये भी पढ़ें…

शोले का सबसे खौफनाक सीन जिसे कोई नहीं देख पाया, 50 साल बाद अचानक आया सामने

डर-डांट से जुड़ा एक मजेदार किस्सा, जिसने श्वेता तिवारी को दिया आइकॉनिक रोल

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!