दावा: तो इस वजह से अब कभी तारक मेहता.. में नहीं लौटेगी दिशा वकानी!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन की वापसी अनिश्चित बनी हुई है। निर्माता असित मोदी को लगता है कि दिशा वकानी की पारिवारिक व्यस्तताओं के चलते उनकी वापसी मुश्किल है। हालांकि, एक चमत्कार की उम्मीद भी जताई जा रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) घर-घर की पसंद बना हुआ है। इस कॉमेडी शो को देखने हर कोई बेताब रहता है। लेकिन शो को पॉपुलर बनाने वाले दर्शकों को आज भी इस सीरियस से जुड़े एक शख्स का इंतजार है और वो है दिशा वकानी (Disha Vakani) यानी दया बेन का। शादी के बाद दिशा ने शो से ब्रेक ले लिया था और अभी तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है। हालांकि, मेकर्स उन्हें शो में वापस बुलाने की जी जान से कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक दिल दुखाने वाली खबर भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शो में अब दया बेन की वापसी कभी नहीं होगी। आइए, जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला...

क्यों तारक मेहता में नहीं होगी दिशा वकानी की वापसी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शक दया बेन की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जबकि निर्माता असित कुमार मोदी ने दर्शकों को आश्वासन दिया था कि वह उन्हें वापस लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि चीजें बदल गई हैं। दिशा वकानी की मौजूदा हालातों को देखते हुए मोदी का मानना ​​है कि उनके लिए तारक मेहता में वापसी करना अब मुश्किल होगा। उन्होंने कहा- मैं अभी भी उन्हें वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहा हूं लेकिन मुझे लगता है कि अब दिशा वापस नहीं आ पाएगी हैं। उनके दो बच्चे हैं, परिवार है, जिसमें वे इतना बिजी रहती है कि शो के लिए उनके पास वक्त नहीं है।" निर्माता ने न्यूज18 शोशा से बात करते हुए ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोई चमत्कार दर्शकों को खुश करने के लिए दिशा को वापस ला सकता है। अगर कुछ नहीं हो पाता है तो मोदी, दया बेन की जगह भरने के लिए किसी दूसरी एक्ट्रेस की एंट्री करवाएंगे।

Latest Videos

सितंबर 2017 में दिशा वकानी ने तारक मेहता.. से ब्रेक लिया था

आपको बता दें कि दिशा वकानी ने सितंबर 2017 में शो से मैटरनिटी लीव ली थी और तब से वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस नहीं लौटी हैं। बता दें कि 7 साल पहले उन्हें शो में आखिरी बार देखा गया था। तब से लेकर अबतक निर्माताओं ने अभी तक उनकी जगह कोई नया कलाकार नहीं लिया है। मेकर्स लगातार दिशा को वापस लाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। वैसे आपको बता दें कि शो पिछले कुछ सालों से अपने विवादों की वजह की सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच कई कलाकार शो को छोड़कर भी गए। वहीं, कईयों ने मेकर्स पर प्रताड़ित करने, वक्त पर सैलरी ना देने, गलत व्यवहार करने तक के आरोप लगाए। जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, पलक सिधवानी और अन्य ने शो के निर्माता असित मोदी और उनकी टीम के खिलाफ गंभीर आरोप भी लगाए थे।

ये भी पढ़ें...

महा फिसड्डी साबित हुए 8 सुपरस्टार के बच्चे, 3 तो नहीं दे पाए एक भी HIT

शोले का सबसे खौफनाक सीन जिसे कोई नहीं देख पाया, 50 साल बाद अचानक आया सामने

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में बवंडर बाबा भी आ गए, सुनिए इनकी बवाल बातें
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'