एंटरटेनमेंट डेस्क. 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में पिंकी बुआ का किरदार निभाकर घर-घर में छाने वाली उपासना सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कई शॉकिंग खुलासे किए हैं। दरअसल सालों बाद उपासना ने कपिल शर्मा के शो छोड़ने पर चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि वो इतनी परेशान हो गई थीं कि उन्हें आखिरी में इस शो को छोड़ना ही पड़ा।
उपासना सिंह का खुलासा
उपासना सिंह ने कहा, 'कई साल हमारा शो नंबर 1 पर रहा और बहुत कम लोगों ने ऐसा शो दिया। फिर एक समय ऐसा आया जब मेरे पास काम करने के लिए कुछ नहीं था। उस समय मैंने कपिल को भी बोला था, मेरा उससे बहुत अच्छा रिश्ता है, कोई झगड़ा नहीं है, कई लोग बोलते हैं कि मैंने झगड़े की वजह से शो छोड़ा। उस समय मैंने कपिल से कहा था कि अब शो वैसा नहीं रहा जैसा था, मुझे पहले काम करने में मजा आता था, लेकिन मेरे कैरेक्टर पर उन लोगों ने ध्यान नहीं दिया। पूरे शो में सिर्फ मेरी 2 लाइनें रहती थीं। इस बारे में मैंने कपिल से भी कहा था, तो उसने कहा कि मैं अपनी फिल्म से निपट जाऊं फिर करता हूं। इसके बाद कपिल का कलर्स के साथ विवाद हो गया। वहीं मेरा कॉन्ट्रैक्ट कलर्स के साथ था। कपिल या उसकी टीम के साथ मेरा कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं था। इस वजह से जब शो सोनी पर आया, तो मैं उसमें हिस्सा नहीं ले पाई।
इस वजह से उपासना सिंह का शो में हुआ था विवाद
उपासना ने आगे कहा, 'शो में दो अलग-अलग टीमें बन गई थीं। कपिल और कृष्णा की टीम में थोड़ी टेंशन भी थी। मैं आती थी तो वो बात करना बंद कर देते थे, मेरी कोई पंचलाइन होती थी तो कई लोग उसे काट देते थे। इस वजह से उन लोगों से मेरा विवाद हुआ। इसके बाद कपिल ने मुझसे कहा कि आप शो में वापस आ जो, लेकिन मैंने प्रोड्यूसर के तौर पर अपना करियर शुरू कर दिया था। इस वजह से मैंने उसे मना कर दिया। मेरे कपिल से अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन अब मुझे वो शो करना ही नहीं है।'
और पढ़ें..
शोले का वो सबसे खौफनाक सीन जिसे कोई नहीं देख पाया, 50 साल बाद अचानक आया सामने