डर-डांट से जुड़ा एक मजेदार किस्सा, जिसने श्वेता तिवारी को दिया आइकॉनिक रोल

श्वेता तिवारी को 'प्रेरणा' का रोल कैसे मिला? एकता कपूर ने उनके साथ किया था मज़ाक, जिससे वो डर गई थीं। जानिए पूरा किस्सा...

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी पर ऐसे कई सीरियल्स आए, जिन्होंने इतिहास रचा और जिन्हें आज भी याद किया जाता है। इन्हीं में से एक शो था कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagi Kay)। एकता कपूर (Ektaa Kapoor) के इस सीरियल ने कईयों को स्टार बना दिया था, लेकिन जो पॉपुलैरिटी श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को मिली, वो कोई और हासिल नहीं कर पाया। सीरियल में श्वेता ने प्रेरणा का रोल प्ले कर घर-घर में पहचान बनाई थी। लोग श्वेता की जगह उन्हें प्रेरणा के नाम से ही पहचानने लगे थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्वेता को प्रेरणा का आइकॉनिक रोल कैसे मिला था, इसके पीछे भी एक मजेदार किस्सा हैं। आइए, जानते हैं...

Latest Videos

एकता कपूर ने रखी थी श्वेता तिवारी पर नजर

श्वेता तिवारी को कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा का किरदार निभाने के कारण पहचान मिली। 2000 के दशक की शुरुआत में श्वेता ने एकता कपूर के शो में लीड रोल प्ले किया था, जिसने कई सालों तक लोगों के दिलों पर राज किया। एक इंटरव्यू में श्वेता ने बताया कि उन्हें यह किरदार कैसे मिला। उन्होंने खुलासा किया कि एकता कपूर ने उनके साथ एक मजाक किया था, जिससे वह बहुत ज्यादा डर गई थीं। इंटरव्यू में श्वेता ने खुलासा किया कि उन्होंने आने वाला पल, करम अपना अपना और कहीं किसी रोज जैसे शो में काम किया था। कहीं किसी रोज में उन्होंने एक घमंडी लड़की का किरदार निभाया था और एकता कपूर ने पूरे एक हफ्ते तक उनके रोल को वॉच किया था। फिर एकता ने अगले हफ्ते श्वेता के साथ एक मीटिंग रखी ताकि चर्चा की जा सके कि वो सेट पर देर से क्यों आती हैं। श्वेता ने खुलासा किया कि बेटी पलक का जन्म उसी समय हुआ था और इसलिए वह सेट पर देर से पहुंचती थीं।

एकता कपूर ने किया था श्वेता तिवारी से मजाक

श्वेता तिवारी ने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में बताया- "एक दिन एकता कपूर ने कहा श्वेता को मेरे केबिन में भेजो, मैं उससे बात करना चाहती हूं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं चलेगा। वो मेरे सेट पर देर से नहीं आ सकती। मैं पैकअप के बाद उससे मिलने जाने से बहुत डर रही थी। रात 9.30-10 बजे थे और वह सोफे पर बैठी थी। मैं डरी हुई थी क्योंकि मैं नई थी। उन्होंने कहा- मैंने सुना है कि तुम मेरे सेट पर देर से आते हो। तुम्हें क्या लगता है, हम सब यहां बैठकर तुम्हारा इंतजार करेंगे?" श्वेता ने आगे बताया- "डांटता-डांटते वो अचानक हंसने लगी और कहा कि वो मुझे शो कसौटी जिंदगी की में देखना चाहती हैं। एकता ने कहा था- प्रेरणा मेरा सपना है। मैं चाहती हूं कि तुम वह किरदार निभाओ। उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं ये कर पाऊंगी और देर से सेट नहीं आऊंगी। इस तरह मैं प्रेरणा बनी।"

कब शुरू हुआ था कसौटी जिंदगी की

आपको बता दें कि एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की 29 अक्टूबर 2001 में शुरू हुआ था और ये 28 फरवरी 2008 को बंद हुआ। इस शो के 1423 एपिसोड प्रसारित किए गए थे। जानकारी के लिए बता दें कि ये सबसे लंबे चलने वाले सीरियलों में एक है। बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बने इस शो में श्वेता तिवारी के साथ सीजेन खान, रोनित रॉय, उर्वशी ढोलकिया, नवीन सेनी, जयती भाटिया, पूनम नरूला, प्राची ठक्कर, मनीष गोयल, मानव गोविल सहित अन्य ने लीड रोल प्ले किया था।

ये भी पढ़ें...

कहां है नदिया के पार की गुंजा, जिसकी बेटी की लीक हुई थी प्राइवेट फोटोज

BO पर इस फिल्म का तांडव, जिसने सिर्फ 13 दिन में वसूले लागत से ज्यादा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सीएम Rekha Gupta और Parvesh Verma ने की सुनहरी पुल ड्रेन पर चल रहे काम की समीक्षा
क्या है Hyderabad की मशहूर डिश Haleem ? Ramdan में जायका लेने पहुंच रहे लोग
Sambhal में होली के गीतों पर जमकर झूमे CO अनुज चौधरी, जमकर किया डांस
Dimple Yadav ने BJP सरकार पर साधा निशाना, बोलीं “स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है”
पाकिस्तान को इनविटेशन से लेकर विश्वासघात तक... PM Modi ने इंटरव्यू में किए कई चौंकाने वाले खुलासे