एंटरटेनमेंट डेस्क. अर्चना पूरन सिंह टीवी की पॉपुलर पर्सनैलिटी बन चुकी हैं।खासकर तब से, जबसे वे कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ जुड़ी हैं। कपिल शर्मा अपने शो में अक्सर अर्चना के पति परमीत सेठी का नाम लेकर उन्हें चिढ़ाते रहते हैं। क्या आप जानते हैं कि परमीत अर्चना से 7 साल छोटे हैं और एक्ट्रेस के पैरेंट्स नहीं चाहते थे कि वे खुद से कम उम्र के शख्स से शादी करें। खुद अर्चना ने एक बातचीत के दौरान इस बात का जिक्र किया था। उनकी मानें ओ उनके पैरेंट्स ने उन्हें सलाह दी थी कि वे परमीत से शादी करने से पहले एक बार फिर सोच लें।
अर्चना ने 2022 में टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि शादी से पहले उन्होंने और परमीत ने 4 साल तक डेट किया था। उनके मुताबिक़, जब परमीत और वे एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, उस वक्त दोनों ने अपनी उम्र के अंतर के बारे में चर्चा की थी और उन्हें कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि इस अंतर के चलते उन्हें साथ नहीं होना चाहिए।
बकौल अर्चना, " हम एक-दूसरे से प्यार करते थे और इसी के चलते हमने शादी का फैसला लिया। लेकिन हमारे पैरेंट्स ऐसा नहीं चाहते थे। मेरे परिवार ने मुझे सलाह दी कि खुद से छोटे लड़के से शादी करने से पहले मैं एक बार और सोच लूं। लेकिन मेरे मन में कोई संदेह नहीं था और आज 30 साल बाद और दो बेटों के पैरेंट्स बनने के बाद भी हम ऐसे कपल के रूप में साथ हैं, जिसने उम्र के पहलू को नज़रअंदाज़ करते हुए जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव का मिलकर सामना किया है।"
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की शादी 30 जून 1992 को हुई। परमीत फिल्मों और टीवी शोज के पॉपुलर एक्टर हैं। 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में काजोल के मंगेतर कुलजीत सिंह के किरदार में परमीत सेठी ही दिखाई दिए थे। उनके उस रोल को आज भी दर्शक भूल नहीं पाए हैं। बाद में परमीत को 'धड़कन', 'दिल धड़कने दो', 'रुस्तम', और लैला मजनू' जैसी फिल्मों और 'दास्तान', जस्सी जैसी कोई नहीं', 'पहरेदार पिया की' और 'स्पेशल ऑप्स' जैसे सीरियल और वेब सीरीज में भी देखा जा चुका है।
अर्चना पूरन सिंह की बात करें तो उन्हें 'शोला और शबनम', 'आशिक आवारा', 'मेला', 'इंसान', 'कृष', 'मेरे बाप पहले आप', 'दे दना दन' और 'हाउसफुल 4' जैसी फिल्मों में यादगार रोल करते देखा जा चुका है। वे 'श्रीमान श्रीमती' और 'जुनून' जैसे फिक्शन शोज के साथ 'कॉमेडी सर्कस' (जज) और 'द कपिल शर्मा शो' (परमानेंट गेस्ट) में भी दिख चुकी हैं। फिलहाल वे नेटफ्वेलिक्स के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ 'में परमानेंट जज के रूप में दिखाई दे रही हैं।
और पढ़ें…