पति से 7 साल बड़ी हैं अर्चना पूरन सिंह, पैरेंट्स ने शादी से पहले दी थी यह सलाह

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की लव स्टोरी, उम्र के अंतर और परिवार की नाराज़गी के बावजूद, कैसे शादी में बदली? जानिए कपल के 30 साल के सफ़र की दिलचस्प कहानी।

एंटरटेनमेंट डेस्क.  अर्चना पूरन सिंह टीवी की पॉपुलर पर्सनैलिटी बन चुकी हैं।खासकर तब से, जबसे वे कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ जुड़ी हैं। कपिल शर्मा अपने शो में अक्सर अर्चना के पति परमीत सेठी का नाम लेकर उन्हें चिढ़ाते रहते हैं। क्या आप जानते हैं कि परमीत अर्चना से 7 साल छोटे हैं और एक्ट्रेस के पैरेंट्स नहीं चाहते थे कि वे खुद से कम उम्र के शख्स से शादी करें। खुद अर्चना ने एक बातचीत के दौरान इस बात का जिक्र किया था। उनकी मानें ओ उनके पैरेंट्स ने उन्हें सलाह दी थी कि वे परमीत से शादी करने से पहले एक बार फिर सोच लें। 

शादी से पहले अर्चना-परमीत ने 4 साल किया डेट

अर्चना ने 2022 में टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि शादी से पहले उन्होंने और परमीत ने 4 साल तक डेट किया था। उनके मुताबिक़, जब परमीत और वे एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, उस वक्त दोनों ने अपनी उम्र के अंतर के बारे में चर्चा की थी और उन्हें कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि इस अंतर के चलते उन्हें साथ नहीं होना चाहिए। 

Latest Videos

अर्चना-परमीत के पैरेंट्स उनकी शादी के खिलाफ थे

बकौल अर्चना, " हम एक-दूसरे से प्यार करते थे और इसी के चलते हमने शादी का फैसला लिया। लेकिन हमारे पैरेंट्स ऐसा नहीं चाहते थे। मेरे परिवार ने मुझे सलाह दी कि  खुद से छोटे लड़के से शादी करने से पहले मैं एक बार और सोच लूं। लेकिन मेरे मन में कोई संदेह नहीं था और आज 30 साल बाद और दो बेटों के पैरेंट्स बनने के बाद भी हम ऐसे कपल के रूप में साथ हैं, जिसने उम्र के पहलू को नज़रअंदाज़ करते हुए जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव का मिलकर सामना किया है।" 

कब हुई थी अर्चना-परमीत की शादी

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की शादी 30 जून 1992 को हुई। परमीत फिल्मों और टीवी शोज के पॉपुलर एक्टर हैं।  1995 में रिलीज हुई फिल्म  'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में काजोल के मंगेतर कुलजीत सिंह के किरदार में परमीत सेठी ही दिखाई दिए थे। उनके उस रोल को आज भी दर्शक भूल नहीं पाए हैं। बाद में  परमीत को 'धड़कन', 'दिल धड़कने दो', 'रुस्तम', और लैला मजनू' जैसी फिल्मों और 'दास्तान', जस्सी जैसी कोई नहीं', 'पहरेदार पिया की' और 'स्पेशल ऑप्स' जैसे सीरियल और वेब सीरीज में भी देखा जा चुका है।

अर्चना पूरन सिंह की चुनिंदा फ़िल्में और शो 

अर्चना पूरन सिंह की बात करें तो उन्हें 'शोला और शबनम', 'आशिक आवारा', 'मेला', 'इंसान', 'कृष', 'मेरे बाप पहले आप', 'दे दना दन' और 'हाउसफुल 4' जैसी फिल्मों में यादगार रोल करते देखा जा चुका है। वे 'श्रीमान श्रीमती' और 'जुनून' जैसे फिक्शन शोज के साथ 'कॉमेडी सर्कस' (जज) और 'द कपिल शर्मा शो' (परमानेंट गेस्ट) में भी दिख चुकी हैं। फिलहाल वे नेटफ्वेलिक्स  के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ 'में परमानेंट जज के रूप में दिखाई दे रही हैं।

और पढ़ें…

अर्चना पूरन सिंह ने बयां किया दर्द, जानिए क्यों कहा कि मुझे डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स से काम मांगना पड़ेगा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI