सार

फिल्म शोले का एक डिलीट सीन सामने आया है, जिसे क्रूरता के कारण सेंसर बोर्ड ने हटा दिया था। इस सीन में गब्बर सिंह सचिन को बाल पकड़कर खींचते दिख रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री की आइकॉनिक फिल्म शोले (Sholay), जो आज भी लोगों के दिलो-दिमाग पर छाई हुई है, से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, इस फिल्म का एक ऐसा सीन अचानक सामने आया है, जिसे किसी ने नहीं देखा यानी कि ये सीन मूवी में नहीं दिखाया गया। बताया जा रहा है कि ये सीन इतना ज्यादा खौफनाक था कि इस पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी थी। बता दें कि ये सीन फिल्म में खूंखार डाकू गब्बर सिंह का रोल करने वाले अमजद खान पर फिल्माया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि 1975 में आई डायरेक्टर रमेश सिप्पी की शोले से कई सीन्स को फिल्म की लंबाई कम करने के लिए हटा दिया गया था। आइए, जानते हैं उस खौफनाक सीन के बारे में...

क्या था शोले के उस डिलीटेड सीन में

ओल्ड इज गोल्ड नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शोले का एक सीन शेयर किया गया है, जिसपर कैप्शन लिखाकर ये बताया गया है कि ये सीन फिल्म से अत्याधिक क्रूरता की वजह से सेंसर बोर्ड द्वारा डिलीट करवा दिया गया था। इस सीन में देखा जा सकता है कि गब्बर सिंह यानी अमजद खान अपने साथी डाकूओं के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, सचिन पिलगांवकर भी सीन में दिख रहे हैं, जिन्होंने फिल्म में अहमद का रोल किया था। वायरल हो रही फोटो में देखा जा सकता है कि सचिन जमीन पर पड़े और अमजद खान उन्हें बाल पकड़कर ऊपर खींचते नजर आ रहे हैं। आसपास हथियार लिए डाकू खड़े हैं। आपको बता दें कि फिल्म ये उस सीन का हिस्सा है, जब अहमद अपने पिता की सलाह मानकर नौकरी के लिए शहर जाने रवाना होता है और रास्ते में डाकू उसे उठाकर गब्बर सिंह के अड्डे पर ले जाते हैं। इसके बाद फिल्म में दिखाया जाता है कि अहमद की लाश गांव पहुंचती है।

3 करोड़ में बनी थी फिल्म शोले

आपको बता दें कि 50 साल पहले 1975 में रमेश सिप्पी ने फिल्म शोले को 3 करोड़ के बजट में तैयार किया था। मूवी ने उस जमाने में बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया, संजीव कुमार, अमजद खान, जगदीप, असरानी, एके हंगल लीड रोल में थे। आपको बता दें कि 198 मिनट की फिल्म को रिलीज किया गया था, जबकि ओरिजनल में फिल्म 204 मिनट की थी। कम ही लोग जानते हैं शोले को रिलीज के बाद निगेटिव रिव्यू मिले थे और एक हफ्ते तक ये दर्शकों को तरसती रही थी। फिर फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला और देखते ही देखते ये ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई।

ये भी पढ़ें…

बदनसीब एक्ट्रेस: करियर-प्यार-शादी सब फेल, जब सक्सेस मिली तो हो गई मौत

2024 में महाडिजास्टर रही साउथ की 8 मूवी, 4 बजट का आधा भी नहीं कमा पाई