कौन है ये शख्स, जिसने गुस्से में दरवाजे पर दे मारा था गर्लफ्रेंड का सिर

पायल रोहतगी ने अपने पूर्व प्रेमी राहुल महाजन पर घरेलू हिंसा का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि राहुल ने उन्हें दो बार मारा था और एक बार उनका सिर दरवाजे पर पटक दिया था। पायल और राहुल बिग बॉस 2 में मिले थे और फिर रिलेशनशिप में आ गए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रियलिटी टीवी स्टार पायल रोहतगी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी सुर्खियों में रहती हैं। दरअसल पायल ने जुलाई 2022 में रेसलर संग्राम सिंह से शादी की थी। ऐसे में दोनों अक्सर अपनी शादीशुदा लाइफ में चल रही लड़ाईयों की वजह से खबरों में रहती हैं। यहां तक कि पायल इसका वीडियो भी बनाकर अपने YouTube चैनल पर शेयर करती रहती हैं।

पायल रोहतगी का खुलासा

Latest Videos

शादी से पहले पायल राहुल महाजन के साथ भी रिलेशनशिप में थीं। दोनों की मुलाकात बिग बॉस 2 में हुई थी और फिर दनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। इस दौरान पायल ने राहुल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। पायल ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि राहुल ने मुझे दो बार मारा था। एक बार तो मेरा सिर दरवाजे पर पटक दिया था। जब राहुल गुस्से में होता है, तो वो अपना कंट्रोल खो देता है। उनके इस खुलासे से सभी लोग शॉक हो गए थे।

कौन हैं राहुल महाजन?

आपको बता दें राहुल महाजन दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन और रेखा महाजन के सबसे बड़े बेटे हैं। राहुल बिग बॉस 2 में आने के बाद चर्चा में आए थे। राहुल की पहली शादी साल 2006 में श्वेता सिंह से हुई थी। हालांकि, कुछ ही समय में दोनों का तलाक हो गया। यहां तक कि श्वेता ने राहुल महाजन पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगा था। तलाक के कुछ दिन बाद राहुल ने 'बिग बॉस 2' में कदम रखा। इस शो के बाद राहुल ने रियलिटी शो 'राहुल का स्वंयवर' में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने डिंपी गांगुली से 'स्वंयवर' किया। इसके बाद राहुल की डिंपी से भी नहीं पटी और डिंपी ने राहुल पर कई गंभीर आरोप लगाए और फि साल 2013 में अलग होने का फैसला किया। फिर राहुल ने साल 2018 में खुद से 18 साल छोटी मॉडल नताल्या इलिना से तीसरी शादी की।

और पढ़ें..

25 साल पहले जिस फिल्म दिया था इंडस्ट्री को सुपरस्टार, वो फिर आ रही मचाने धमाल

Share this article
click me!

Latest Videos

लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम