दूसरी शादी के बाद फैमिली प्लानिंग को लेकर दलजीत कौर का खुलासा, बताया- आगे बच्चे पैदा करने को लेकर क्या है तैयारी

Published : Mar 21, 2023, 11:51 AM IST
Dalljiet Kaur

सार

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने 18 मार्च को लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड निखिल पटेल के साथ दूसरी शादी कर ली। दलजीत और निखिल इन दिनों थाईलैंड में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं। इसी बीच, दलजीत कौर और उनके पति निखिल ने शादी के बाद बच्चों को लेकर एक नया खुलासा किया है।

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने 18 मार्च को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड निखिल पटेल के साथ दूसरी शादी कर ली। दलजीत की शादी के बाद से ही एक्ट्रेस के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें नई शादीशुदा जिंदगी के लिए जमकर बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि दलजीत और निखिल इन दिनों थाईलैंड में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं। इसी बीच, दलजीत कौर और उनके पति निखिल ने शादी के बाद बच्चों को लेकर एक नया खुलासा किया है।

बच्चों को लेकर दलजीत ने दिया ये जवाब :

20 मार्च को सोशल मीडिया पर लाइव चैट के दौरान दलजीत कौर और उनके पति निखिल पटेल से जब पूछा गया कि क्या आगे उनके और बच्चे होंगे। फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए दलजीत कौर ने कहा- नहीं दोस्तों, हमारे पहले से ही 3 बच्चे हैं। पत्नी दलजीत कौर की बात से निखिल पटेल भी राजी दिखे और उन्होंने कहा- ये काफी महंगा होगा। वहीं, निखिल का जवाब देखकर दलजीत कौर हंस पड़ीं।

पहले से ही 3 बच्चों के पेरेंट्स हैं दलजीत-निखिल

बता दें कि दलजीत कौर के उनके पहले पति शालीन भनोट से एक बेटा है, जिसका नाम जायडन है। वहीं निखिल पटेल की भी पहली पत्नी से दो बेटियां हैं, जिनके नाम अरियाना और अनिका हैं। बता दें कि दलजीत ने 2015 में अपने पति शालीन भनोट से तलाक ले लिया था और उसके बाद से ही बेटे के साथ अलग रह रही थीं।

मैच्योर्ड और सुलझे हुए शख्स की तलाश में थी एक्ट्रेस :

बता दें कि दलजीत कौर बिग बॉस सीजन 13 में हिस्सा लिया था। इस दौरान सलमान खान ने उनसे कहा था- आपकी त्वचा से तो उम्र का पता ही नहीं चलता। क्या आपको लगता है कि आपके लिए यहां प्यार की नई शुरुआत हो सकती है। इस पर दलजीत ने कहा था- अगर घर में उन्हें कोई कोई मैच्योर्ड और सुलझा हुआ शख्स मिलता है तो उनके प्यार की तलाश पूरी हो जाएगी।

कौन हैं दलजीत कौर :

15 नवंबर, 1982 को लुधियाना में जन्मीं दलजीत कौर ने टीवी करियर की शुरुआत 2004 में जी टीवी के शो 'मंशा' से की थी। बाद में वो सीआईडी, आहट और रात होने को है जैसे कई टीवी सीरियल्स में नजर आईं। दलजीत ने सोनी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुलवधू' में अहम रोल निभाया। दलजीत 'वो छूना है आसमान' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं' जैसे सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं।

ये भी देखें : 

एक साथ दो बीवियों को प्रेग्नेंट करने वाले यूट्यूबर पर भड़का ये सिंगर, जानें किस बात पर कर दी खिंचाई

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?