तारक मेहता में फिर दिखेंगी दयाबेन, जानें शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कमबैक को लेकर क्या कहा

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में लोगों को लंबे समय से दयाबेन का इंतजार है। 2017 के बाद से दया यानी दिशा वाकाणी शो से बाहर हैं। ऐसे में अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दयाबेन के कमबैक को लेकर पॉजिटिव संकेत दिए हैं। 

Daya Ben Comeback in Taarak Mehta: सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' कई सालों से लगातार लोगों की पसंद बना हुआ है। हालांकि, इसमें अब तक कई किरदार रिप्लेस किए जा चुके है, लेकिन अब तक 'दयाबेन' यानी दिशा वकानी का कोई रिप्लेसमेंट नहीं आया है। बीच-बीच में ऐसी खबरें आती रहीं कि जल्द ही दिशा वाकाणी कमबैक करेंगी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है। दिशा वकाणी यानी दयाबेन की वापसी को लेकर अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक नया खुलासा किया है।

दयाबेन की वापसी पर क्या बोले असित मोदी :

Latest Videos

हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी से जब शो में दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वाकाणी के कमबैक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- हम सबकी यही ख्वाहिश है कि पुरानी दयाबेन यानी दिशा वाकाणी शो में आएं। लेकिन अब वो खुद अपनी फैमिली को प्राथमिकता दे रही हैं। ऐसे में उनका कमबैक करना मुश्किल लग रहा है। हालांकि, अब गोकुलधाम सोसायटी में टप्पू आ गया है तो नई दया भाभी भी जल्द आएंगी। बस थोड़ा इंतजार और कीजिए।

'अब दया भाभी जल्द दिखेंगी'

असित मोदी के मुताबिक, दया भाभी के लिए नए कलाकार को तलाशना उतना आसान नहीं है। इसके साथ ही हमें हर दिन एक एपिसोड की शूटिंग भी करनी होती है। लेकिन हमें दर्शकों की परवाह है और हम उनकी डिमांड को समझ सकते हैं। मैं और मेरा परिवार भी दया भाभी को मिस कर रहा है। लेकिन मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि दया भाभी अब जल्द शो में दिखेंगी।

इस वजह से नहीं हो पाया दिशा का कमबैक :

बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शुरुआत 2008 से हुई। तब से लेकर 2017 तक शो में दयाबेन का किरदार दिशा वाकाणी ने निभाया। हालांकि, 2017 में दिशा प्रेग्नेंसी की वजह से मेटरनिटी लीव पर चली गईं। बेटे के जन्म के बाद दिशा शो में कमबैक तो करना चाहती थीं, लेकिन उनके पति मयूर पाड़िया और असित मोदी के बीच बात बन नहीं पाई। इतना ही नहीं, दिशा के पति ने प्रोड्यूसर के सामने कुछ शर्तें रख दीं, जिसे उन्होंने मानने से इनकार कर दिया। यही वजह है कि 6 साल बाद भी अब तक शो में दिशा की वापसी नहीं हो पाई है।

ये भी देखें : 

उम्र के साथ और खूबसूरत होती जा रही TV की तपस्या, 7 PHOTOS में देखें रश्मि देसाई का अंदाज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा