राखी सावंत के पति की मुश्किलें बढ़ीं: जमानत मिल नहीं रही और अब रेप केस में पुलिस ने मांगी उनकी कस्टडी

राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी 7 फ़रवरी से जेल में बंद हैं। राखी ने उन पर मारपीट, धोखाधड़ी और पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाया है। दूसरी ओर आदिल पर एक ईरानी महिला ने मैसूर में रेप का केस भी दर्ज कराया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति आदिल दुर्रानी  (Adil Durrani) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं, बल्कि और बढ़ती ही जा रही हैं। एक ओर जहां उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है तो वहीं अब एक रेप केस में मैसूर पुलिस ने उनकी कस्टडी की मांग की है। बताया जा रहा है कि आदिल की जमानत याचिका पर 14 फ़रवरी को दिंडोशी अदालत में सुनवाई होनी थी। लेकिन इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया। यानी कि अब यह सुनवाई 15 फ़रवरी (बुधवार) को होगी।

राखी सावंत की वकील ने दी अपडेट

Latest Videos

राखी सावंत की वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट से बातचीत में बताया, "सेशन कोर्ट ने मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए हैं कि वे कल (बुधवार) तक कोई आदेश जारी ना करें। फिलहाल मजिस्ट्रेट की एप्लीकेशन को होल्ड पर रख दिया गया है। कल 11 बजे सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी। स्टेट ने पुलिस कस्टडी की मांग की है और कल मामले की सुनवाई होगी।"

आदिल के खिलाफ रेप केस भी दर्ज

इधर, एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक़ 12 फ़रवरी (रविवार) को मैसूर में कर्नाटक पुलिस ने आदिल दुर्रानी के खिलाफ एक रेप केस दर्ज किया है। यह केस 30 साल की एक ईरानी महिला के आरोप के बाद दर्ज किया गया है। महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि वह पांच साल पहले भारत आई थी और मैसूरू में डॉक्टर ऑफ़ फार्मेसी की पढ़ाई कर रही थी। उसकी मुलाक़ात आदिल से उनके डेजर्ट लैब फ़ूड अड्डा पर हुई थी और 2019 में वे दोस्त बन गए थे।

तीन साल तक लिव-इन में रही महिला!

महिला ने अपनी शिकायत में यह दावा भी किया है कि वह आदिल के प्यार में पड़ी और मैसूरू के यदावागिरी के एक फ़्लैट में उनके साथ तीन साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रही। महिला ने दावा किया है कि आदिल ने शादी का झांसा देकर उसे सेक्सुअली अब्यूज किया है। उसने यह भी कहा कि आदिल ने शादी का वादा तोड़ दिया और उसे नजरअंदाज़ करना शुरू कर दिया। महिला ने यह भी कहा है कि आदिल ने उसे उनके प्राइवेट वीडियो और फोटो लीक करने की धमकी भी दी है।

आदिल पर इन धाराओं के तहत केस

महिला की शिकायत के बाद मैसूरू पुलिस ने IPC के सेक्शन 376 (रेप), '417 (धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी), 504 (शील भंग के इरादे से जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मैसूरू पुलिस आदिल की कस्टडी मांगने मुंबई पहुंच चुकी है। दूसरी ओर राखी सावंत की शिकायत के बाद आदिल के खिलाड़ IPC की धारा 498 A, 377, 406, 323 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।

और पढ़ें…

वैलेंटाइन डे पर सिद्धार्थ-कियारा ने दिखाया रोमांटिक अंदाज़, देखें उनकी शादी की नई तस्वीरें

हार्दिक पंड्या की शादी के लिए रवाना हुए विराट-अनुष्का, केएल राहुल-अथिया शेट्टी भी एयरपोर्ट पर दिखे

पहले वैलेंटाइन डे पर शाहरुख़ खान ने गौरी को क्या तोहफा दिया था? SRK ने खुद कर दिया खुलासा

हेरा फेरी 3' में हो सकती है राजू अक्षय कुमार की वापसी, जानिए फिल्म से जुड़ी ताजा अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार