- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पहले वैलेंटाइन डे पर शाहरुख़ खान ने गौरी को क्या तोहफा दिया था? SRK ने खुद कर दिया खुलासा
पहले वैलेंटाइन डे पर शाहरुख़ खान ने गौरी को क्या तोहफा दिया था? SRK ने खुद कर दिया खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क. दुनियाभर में वैलेंटाइन डे की धूम चल रही है। क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान ने अपनी पत्नी गौरी खान को वैलेंटाइन डे पर पहला तोहफा क्या दिया था? इसका खुलासा खुद शाहरुख़ खान ने सोशल मीडिया पर किया है।

दरअसल, शाहरुख़ खान ने 14 फ़रवरी को फैन्स के लिए #AskSRK सेशन होस्ट किया और फैंस के कुछ सवालों के जवाब दिए।
शाहरुख़ खान ने अपने ट्वीट में लिखा, "बहुत दिन हो गए...हम कहां से कहां आ गए। मुझे लगता है कि खुद को अपडेट करने के लिए थोड़ा सा #AskSRK करना सही है। प्लीज सवालों को मजेदार बनाएं...चलिए शुरू करते हैं।"
शाहरुख़ का ट्वीट सामने आते ही एक फैन ने उनसे पूछा, "वैलेंटाइन डे पर गौरी मैम के लिए आपका पहला गिफ्ट क्या था? जवाब में शाहरुख़ ने लिखा, "अगर मुझे याद है तो इसे 34 साल हो गए हैं। मुझे लगता है कि पिंक प्लास्टिक के एक जोड़े एअरिंग दिए थे।"
इसी बीच एक फैन ने पूछा, "वेलेंटाइन डे पर आप अपने प्रियजन से कौनसा गिफ्ट चाहते हैं?" जवाब में एसआरके लिखा, "आपने मुझे यह पहले ही दे दिया है, पठान को ढेर सारा प्यार।"
शाहरुख़ खान और गौरी की पहली मुलाक़ात 1984 में दिल्ली में हुई थी। यह तब की बात है, जब शाहरुख़ खान फिल्मों में नहीं आए थे। 25 अक्टूबर 1991 को शाहरुख़ और गौरी ने लगभग 6 साल के अफेयर के बाद हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली।
1992 में शाहरुख़ खान की पहली फिल्म 'दीवाना' रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट रही थी। इसके बाद शाहरुख़ ने कभी पलटकर नहीं देखा।
शाहरुख़ खान की फिल्म 'पठान' पिछले महीने रिलीज हुई है, जो अब तक वर्ल्डवाइड लगभग 950 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'जवान' और 'डंकी' शामिल हैं, जो इसी साल रिलीज होंग।
और पढ़ें…'
हेरा फेरी 3' में हो सकती है राजू अक्षय कुमार की वापसी, जानिए फिल्म से जुड़ी ताजा अपडेट
सिद्धार्थ-कियारा के रिसेप्शन में दिशा पाटनी ने पहनी थी इतनी महंगी ड्रेस, जानिए कितनी है कीमत?
दिवाली पार्टियों के दौरान पब्लिक बाथरूम में रोई हैं कटरीना कैफ, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।