B-grade फिल्मों में काम करती थी टॉप की टीवी एक्ट्रेस! बस इस बात का है अफसोस

Published : Jun 07, 2025, 06:39 PM ISTUpdated : Jun 07, 2025, 07:26 PM IST

दीपशिखा नागपाल ने बी-ग्रेड फिल्मों में काम करने पर खुलकर बात की। शुरुआती गलतियों और उनके करियर पर असर का खुलासा किया। टेलीविजन में कैसे मिली कामयाबी, जानिए पूरी कहानी।

PREV
17

फिल्म और टेलीविजन में एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ एक इंटरव्यू में अपने करियर के उतार-चढ़ाव पर बात की है। उन्हें बी ग्रेड फिल्मों की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा, हालांकि इसका उन्हें अफसोस नहीं है।

27

दीपशिखा टीवी इंडस्ट्री का बेहद चर्चित नाम हैं। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है। हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कभी भी अपने किसी किरदार से नफरत नहीं हुई ।

37

दीपशिखा ने ये बात जरुर मानी है कि फिल्मों के सिलेक्शन के मामले में उन्होंने शुरुआत में कुछ गलत चुनाव किए। उन्होंने कहा कि शुरू में कभी भी एक्ट्रेस बनने की प्लानिंग नहीं की थी, लेकिन एक बार जब वह इंडस्ट्री में आईं, तो उन्होंने इसे पूरी तरह से अपना लिया।

47

दीपिशिखा ने कहा कि “मुझे अपने सभी किरदार और भूमिकाएं पसंद हैं क्योंकि मुझे अपना काम पसंद है। मैं इंडस्ट्री में वाय डिफ़ॉल्ट आई थी - एक्टिंग मेरी पहली पसंद नहीं थी। लेकिन एक बार जब मैंने इसे एक्सेप्ट कर लिया, तो मैं इसमें पूरी तरह से रम गई।

57

दीपशिखा ने माना कि लोगों ने मुझे जज किया, मान लिया कि मैं सिर्फ़ बी-ग्रेड फ़िल्में ही कर रही हूं, और मुझे साइडलाइन किया जाने लगा। इससे मेरी इमेज को नुकसान हुआ।

67

दीपशिखा ने कहा कि उन्हें इसके बारे में जल्द आभास हो गया था। फिर मैंने पीछे हटने का फैसला किया । लेकिन ये इतना आसान नहीं था, कई सारी वजहें थीं, मैं पीछे नहीं हट सकती थी।

77

दीपशिखा को जब फ़िल्में नहीं मिल रहीं थीं, तो वे टेलीविज़न की तरफ मुड़ गईं, दूरदर्शन, ज़ी टीवी के सीरियल में हमें भूमिकाएं मिल रहीं थीं। फ़िल्में करने के बाद भी, मैं उन कुछ लोगों में से एक थी जिन्होंने टीवी को चुना, और इसने मुझे फिर से खुद को स्टेंड करने में मदद की।”

Read more Photos on

Recommended Stories