20 दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं दीपिका कक्कड़, बेबी बॉय को सीने से चिपकाए नजर आए शोएब इब्राहिम

Published : Jul 10, 2023, 01:59 PM IST
Dipika Kakar

सार

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को हाल ही में हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए देखा गया। दरअसल दीपिका और उनके बच्चे को 20 दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) 21 जून को पेरेंट्स बने थे। दीपिका ने एक बेटे को जन्म दिया था, लेकिन प्रीमैच्योर होने की वजह से उसे कई दिनों से NICU में रखा गया था। लेकिन अब दीपिका और उनके बच्चे दोनों को ही डिस्चार्ज कर दिया गया है। हाल ही में उन्हें हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

पैपराजी ने दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम को किया कैमरे में कैद

इस वीडियो में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने बेटे को लेकर हॉस्पिटल से बाहर आते हैं। इस दौरान कई पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने और उनके बेटे की एक झलक पाने के लिए वहां मौजूद रहते हैं। ऐसे में दीपिका और शोएब को देखकर सभी कोई उन्हें बधाई देने लगता है, लेकिन कपल उन सभी से शोर न मचाने की रिक्वेस्ट करते हैं और सभी को धन्यवाद करके वहां से निकल जाते हैं।

 

दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम शादी के 5 साल बाद बने हैं पेरेंट्स

शोएब इब्राहिम यूट्यूब पर अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को दीपिका और अपने बेटे की हेल्थ अपडेट शेयर कर रहे थे। अब दीपिका और उनके बच्चे को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होता देख फैंस भी राहत की सांस ले रहे हैं और उनकी पूरी फैमिली के लिए दुआ मांग रहे हैं।

आपको बता दें दीपिका ने टेलीविजन शो 'ससुराल सिमर का' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो में दीपिका, शोएब से मिलीं, फिर लंबे समय तक डेटिंग के बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली। ऐसे में अब शादी के 5 साल बाद कपल के घर में किलकारियां गूंज रही हैं।

और पढ़ें..

Jawan Teaser: दिमाग हिला देगा शाहरुख खान की जवान के टीजर का क्लाइमैक्स, एक्शन-थ्रिलर देख उड़े होश

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?