नेशनल टीवी पर सलमान खान के हाथ में दिखी 'सिगरेट', वायरल फोटो देख भड़क उठे लोग

सलमान खान के हाथ में सिगरेट देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 'बिग बॉस OTT सीजन 2' के वीकेंड का वॉर स्पेशल एपिसोड से उनकी यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि, इसे लेकर सलमान का कोई रिएक्शन सामने नहीं  आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। इसमें उनके हाथ में व्हाइट कलर की कोई चीज दिखाई दे रही है। दावा किया जा रहा है कि यह चीज़ कुछ और नहीं, बल्कि सिगरेट है। तस्वीर 'बिग बॉस OTT' के दूसरे सीजन के सेट की है। इंटरनेट यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सलमान खान नेशनल टीवी पर सिगरेट पी रहे थे। इसे लेकर लोग उनकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं।

‘बिग बॉस’ के ‘वीकेंड का वॉर’ एपिसोड की तस्वीर

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, तस्वीर पिछले सप्ताह के वीकेंड का वॉर स्पेशल एपिसोड की है। लोगों को सलमान के हाथ सिगरेट देखना परेशान कर रहा है। अक्सर शो के कंटेस्टेंट्स को अननेचुरल होने के लिए क्लास लगाने वाले सलमान खान को खुद सिगरेट के साथ देखकर लोग उन्हें पाखंडी बता रहे हैं।

सलमान खान को इस तरह फटकार लगा रहे लोग

सलमान खान की तस्वीर एक Reddit यूजर ने शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, "सलमान खान नेशनल टेलीविज़न पर स्मोकिंग कर रहे हैं।" इसी तस्वीर पर कमेंट करते हुए कई इंटरनेट यूजर्स ने सलमान को ट्रोल किया है। एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "पिछले सप्ताह ही मैंने एक प्रोमो देखा था, जिसमें भाई कंटेस्टेंट्स को ज्ञान दे रहे थे कि कैसे पर्दे पर Kiss करना हमारी संस्कृति के खलाफ है। इस बीच भाई....।" एक यूजर का कमेंट है, "वे कई बार फेन पिक्चर्स में पकड़े जा चुके हैं। उनके हाथ में हमेशा ड्रिंक भी होती है।" एक यूजर ने लिखा है, "भाई ने निगेटिव एफर्ट्स दिया है। अगर किसी एक्ट्रेस ने ऐसा किया होता तो नेशनल मुद्दा बन जाता।"

‘बिग बॉस OTT सीजन 2’ दो सप्ताह बढ़ा

हाल ही में सलमान खान ने 'बिग बॉस OTT सीजन 2' के दो सप्ताह के एक्सटेंशन का खुलासा किया है। उन्होंने इस दौरान कंटेस्टेंट्स से कहा कि ऑडियंस ने उन्हें जितना इस शो में देखा है, उतना उन्हें उनके पूरे करियर में नहीं देखा गया होगा। सलमान ने कहा था, "जितना काम आपने अपने पूरे करियर में किया है, वह पूरा काम भी उस वक्त की तुलना में काफी कम है, जितना लोगों ने आपको बीते तीन सप्ताह में देखा है।" वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान पिछली बार बड़े पर्दे पर 'किसी का भाई किसी की जान' में दिखाई दिए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी। उनकी अगली फिल्म 'टाइगर 3' है, जो इसी साल 10 नवम्बर को रिलीज होगी।

और पढ़ें…

कौन है गुमनामी में जी रहा यह एक्टर, गोविंदा जैसा दिखना पड़ा जिसे भारी?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा