नेशनल टीवी पर सलमान खान के हाथ में दिखी 'सिगरेट', वायरल फोटो देख भड़क उठे लोग

Published : Jul 09, 2023, 07:39 PM IST
Salman Khan With Cigarette

सार

सलमान खान के हाथ में सिगरेट देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 'बिग बॉस OTT सीजन 2' के वीकेंड का वॉर स्पेशल एपिसोड से उनकी यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि, इसे लेकर सलमान का कोई रिएक्शन सामने नहीं  आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। इसमें उनके हाथ में व्हाइट कलर की कोई चीज दिखाई दे रही है। दावा किया जा रहा है कि यह चीज़ कुछ और नहीं, बल्कि सिगरेट है। तस्वीर 'बिग बॉस OTT' के दूसरे सीजन के सेट की है। इंटरनेट यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सलमान खान नेशनल टीवी पर सिगरेट पी रहे थे। इसे लेकर लोग उनकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं।

‘बिग बॉस’ के ‘वीकेंड का वॉर’ एपिसोड की तस्वीर

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, तस्वीर पिछले सप्ताह के वीकेंड का वॉर स्पेशल एपिसोड की है। लोगों को सलमान के हाथ सिगरेट देखना परेशान कर रहा है। अक्सर शो के कंटेस्टेंट्स को अननेचुरल होने के लिए क्लास लगाने वाले सलमान खान को खुद सिगरेट के साथ देखकर लोग उन्हें पाखंडी बता रहे हैं।

सलमान खान को इस तरह फटकार लगा रहे लोग

सलमान खान की तस्वीर एक Reddit यूजर ने शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, "सलमान खान नेशनल टेलीविज़न पर स्मोकिंग कर रहे हैं।" इसी तस्वीर पर कमेंट करते हुए कई इंटरनेट यूजर्स ने सलमान को ट्रोल किया है। एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "पिछले सप्ताह ही मैंने एक प्रोमो देखा था, जिसमें भाई कंटेस्टेंट्स को ज्ञान दे रहे थे कि कैसे पर्दे पर Kiss करना हमारी संस्कृति के खलाफ है। इस बीच भाई....।" एक यूजर का कमेंट है, "वे कई बार फेन पिक्चर्स में पकड़े जा चुके हैं। उनके हाथ में हमेशा ड्रिंक भी होती है।" एक यूजर ने लिखा है, "भाई ने निगेटिव एफर्ट्स दिया है। अगर किसी एक्ट्रेस ने ऐसा किया होता तो नेशनल मुद्दा बन जाता।"

‘बिग बॉस OTT सीजन 2’ दो सप्ताह बढ़ा

हाल ही में सलमान खान ने 'बिग बॉस OTT सीजन 2' के दो सप्ताह के एक्सटेंशन का खुलासा किया है। उन्होंने इस दौरान कंटेस्टेंट्स से कहा कि ऑडियंस ने उन्हें जितना इस शो में देखा है, उतना उन्हें उनके पूरे करियर में नहीं देखा गया होगा। सलमान ने कहा था, "जितना काम आपने अपने पूरे करियर में किया है, वह पूरा काम भी उस वक्त की तुलना में काफी कम है, जितना लोगों ने आपको बीते तीन सप्ताह में देखा है।" वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान पिछली बार बड़े पर्दे पर 'किसी का भाई किसी की जान' में दिखाई दिए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी। उनकी अगली फिल्म 'टाइगर 3' है, जो इसी साल 10 नवम्बर को रिलीज होगी।

और पढ़ें…

कौन है गुमनामी में जी रहा यह एक्टर, गोविंदा जैसा दिखना पड़ा जिसे भारी?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?