शादी के 5 साल बाद मां बनने जा रही TV की सिमर, इस शख्स से निकाह कर बनी थी हिंदू से मुस्लिम

Published : Jan 22, 2023, 03:27 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की सिमर के नाम से फेमस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) को लेकर एक खुशखबरी सामने आ रही है। दरअलस उन्होंने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वह मां बनने वाली है। शादी के 5 साल बाद दीपिका के घर खुशियां आने वाली है। 

PREV
17

दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी सबके साथ शेयर की है। उन्होंने एक फोटो शेयर की ही, जिसमें दोनों का चेहरा नहीं दिख रहा है। उन्होंने कैप लगा रखी है, जिस पर मॉम और डैड लिखा है। दोनों को फैन्स के साथ सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं। 

27

दीपिका कक्कड़ ने फोटो शेयर कर लिखा- आभार, खुशी, उत्साह और साथ ही घबराहट से भरे हमारे दिलों के साथ इस खबर को आप सभी के साथ शेयर कर रही हूं, हमारी लाइफ का ये सबसे खूबसूरत फेज है… हां, हम अपना पहला बच्चा एक्पेक्ट कर रहे हैं। #alhamdulillah.

37

आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने 5 साल पहले यानी 2018 में शोएब इब्राहिम से शादी की थी। ये दीपिका की दूसरी और शोएब की पहली शादी थी। 
 

47

दीपिका-शोएब ने हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद दीपिका ने अपना नाम बदलकर फैजा रक लिया था। फरवरी में दोनों ने शादी की थी और अक्टूबर में दीपिका बिग बॉस 12 का हिस्सा बनी थी।

57

आपको बता दें कि शोएब इब्राहिम से पहले दीपिका कक्कड़ ने 2011 में रौनक सैमसन से शादी की थी। हालांकि, कपल की ये शादी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई और दोनों का 2015 में तलाक हो गया। 

67

दीपिका कक्कड़ की शोएब इब्राहिम से पहली मुलाकात टीवी सीरियल ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी। शो में दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था। सेट पर दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार।
 

Recommended Stories