Comming Soon: जल्द आ रहा इंडिया का अबतक का सबसे बोल्ड रियलिटी शो, सबकुछ होगा खुल्लम-खुल्ला

Boldest TV Reality Show Kink.बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की विनर रही दिव्या अग्रवाल इंडिया का सबसे बोल्ड रियलिटी शो लेकर आ रही है, जिसका नाम KINK है। ये शो सितंबर में शुरू होगा। दिव्या ने इसका प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इंडियन रियलिटी शो की दुनिया में धमाका होने जा रहा है। एक ऐसा रियलिटी शो आ रहा है, जिसमें बोल्डनेस की सारी हदें पार होगी और कंटेस्टेंट्स कैमरे के सामने सबकुछ खुल्लम-खुल्ला करेंगे। आपको बता दें कि इस शो का नाम KINK है यानी किस इश्क एन कनेक्शन्स हैं। इस शो को बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की विनर रही दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) होस्ट करेंगी। हाल ही में दिव्या ने शो का प्रोमो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। रिपोर्ट्स की मानें शो सितंबर में ऑनएयर होगा और इसे अतरंगी सुपर ऐप या अतरंगी टीवी पर देखा जा सकता है। फिलहाल शो की रिलीज डेट रिवील नहीं की गई है।

 

Latest Videos

 

कैसा होगा दिव्या अग्रवाल के शो का फॉर्मेट

दिव्या अग्रवाल के शो का फॉर्मेट थोड़ा अलग और अजीब होगा। इस शो में रिश्ते की शुरुआत बातचीत या डिस्कशन से नहीं बल्कि Kiss से होगी और उसके बाद बात आगे बढ़ेगी। दिव्या ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें वह बता रही है- Kiss के बाद जो इश्क होता है और उससे जो कनेक्शन बनता हैं, उसे हम KINK कहते हैं। किस इश्क और कनेक्शन यानी KINK पर मैं टेस्ट करूंगी हमारे कपल्स की रिलेशनशिप जर्नी। कपल्स एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम बनते हैं या फिर अपना-अपना सीन क्रिएट करते हैं। शो को लेकर जो खबरें सामने आ रही है उसके हिसाब से इसमें देश के कोने-कोने से कंटेस्टेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे। प्रतिभागियों को शो में कई सारे रिलेशनशिप चैलेंज का सामना करना पड़ेगा। वहीं, जो प्रोमो वीडियो सामने आया है वह भी काफी बोल्ड है। इसमें प्रतिभागियों के बीच रोमांस- इश्क के साथ लड़ाई-झगड़े और ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं इसमें कपल्स को किस और इंटीमेट होते भी देखा जा सकता है।

KINK में शामिल होंगे 6 कपल्स

दिव्या अग्रवाल के शो KINK में 6 कपल्स शामिल होंगे और इनकी लव स्टोरिज देखने को मिलेगी। शो में इन कपल्स के आपसी रिश्तों में ट्वीस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे। इसमें एक सरप्राइज वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी। शो में एक मजेदार ट्वीस्ट ये भी होगा कि इसमें कपल्स के एक्स को भी बुलाया जाएगा ताकि ड्रामा और हंगामा क्रिएट हो सके। बता दें कि शो की शूटिंग दमन और दीव आइलैंड पर की गई है।

ये भी पढ़ें...

क्यों करना पड़ा था दयाबेन को बी-ग्रेड फिल्मों में काम, चौंका देगी वजह

15 अगस्त को 75 लाख लोगों ने देखी मूवीज, कमाई में गदर 2 ने पछाड़ा सबको

सबसे तेज 200 Cr कमाने वाली फिल्म बनी गदर 2, TOP लिस्ट में इन सबसे आगे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार