Bigg Boss OTT 2: एल्विश यादव का दावा फिनाले में मिले 28 करोड़ वोट, सुनते ही ठनका लोगों का माथा, ऐसे बंद की बोलती

Bigg Boss OTT 2. एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर बने हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दावा कर रहे हैं उन्हें शो के फिनाले के आखिर 15 मिनट में 28 करोड़ वोट मिले। वीडियो देखते ही लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किया गया बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) का ग्रैंड फिनाले प्रीमियर के 59 दिन बाद रविवार को JioCinema पर स्ट्रीम किया गया था। फिनाले में एल्विश यादव (Elvish Yadav) को विजेता घोषित किया गया। उन्होंने अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, ​​बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट को मात देकर ट्रॉपी अपने नाम की। ग्रैंड फिनाले में पूजा, मनीषा और बेबिका के बाहर होने के बाद, दो फेमस यूट्यूबर्स एल्विश और अभिषेक में से किसी एक को विजेता को चुनने और आखिरी बार वोट डालने दर्शकों के लिए वोटिंग लाइन 15 मिनट के लिए खोली गईं। एल्विश को ज्यादा वोट मिले और वे विनर घोषित किए गए। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने और सुनने के बाद लोगों का माथा ठनक गया है।

 

Latest Videos

 

जानें क्या बोल रहे एल्विश यादव वीडियो में

एक फैन पेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एल्विश यादव को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि जब वह अपनी जीत के बाद जियो सिनेमा की हैड (ज्योति देशपांडे) से मिले, तो उन्होंने उन्हें बताया कि उन्हें पंद्रह मिनट में 28 करोड़ वोट मिले हैं। यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इसे देखने के बाद कमेंट्स कर रहे है। एल्विश को ट्रोल किया जा रहा है और उनके दावों को झूठा बताया जा रहा है। एक बोला- झूठ बोलने की भी हद होती है। एक अन्य ने लिखा- 70 लाख लोग इसे देख रहे हैं और इसे 28 करोड़ वोट कैसे मिल गए, इतना भी मत फेंको। एक बोला- 280 मिलिनय 28 करोड़ होता है, सोच तो लिया कर बोलने से पहले। एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- जितने लोग ये शो देख रहे थे उससे ज्यादा भाी को वोट मिल गए.. वाह।

24 साल के एल्विश यादव

एल्विश यादव 24 साल के है और वे यूट्यूब पर अपने तीन चैनल चलाते है, जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई होती है। रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में एल्विश ने 14 करोड़ का एक घर भी खरीदा है। आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री हुए थे। किसी ने सोचा नहीं था कि वाइल्ड कार्ड एंट्री कंटेस्टेंट भी विनर बन सकता है।

ये भी पढ़ें...

सनी देओल के बाद अब पाकिस्तान में दहाड़ेंगे सलमान खान, जानें क्यों

सनी देओल की Gadar 2 ने तोड़े BOX OFFICE के ये 8 धांसू रिकॉर्ड

कौन है एल्विश यादव जिसने ऐन मौके पर बदला Bigg Boss OTT गेम, पलटी बाजी

इन 8 एक्टर्स ने रियल हीरो को पर्दे पर उतारा, दुश्मनों के छुड़ाए छक्के

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल