शादी के 9 साल बाद 'रब से सोहना इश्क' एक्टर ने लिया पत्नी से तलाक, 5 साल से अलग रहा था कपल

RadhaKrishn Fame Kanan Malhotra Divorced. कई टीवी सीरियलों में काम करने वाले एक्र कनन मल्होत्रा ने पत्नी आकांक्षा ढींगरा से तलाक ले लिया है। कपल ने शादी के 9 साल बाद अलग होने का फैसला लिया था। बता दें कि हाल ही में दोनों का डिवोर्स फाइनल हुआ था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रब से सोहना इश्क और राधाकृष्ण जैसे टीवी शोज के लिए फेमस कनन मल्होत्रा (Kanan Malhotra) ​​ने पुष्टि की है कि वह पांच साल पहले अपनी पत्नी आकांक्षा ढींगरा (Aakanksha Dhingra) से अलग होने के बाद अब तलाकशुदा और अकेले हैं। बता दें कि कपल ने 2014 में अरेंज मैरिज की थी लेकिन कोर्ट केस और आपसी समझौते के बाद हाल ही में तलाक फाइनल हुआ है। मल्होत्रा ​​का कहना है कि अलगाव के बाद वह कुछ महीनों तक डिप्रेशन में थे लेकिन अब वह आगे बढ़ चुके हैं और उनके और आकांक्षा के बीच अच्छे रिलेशन हैं।

सबकुछ ठीक नहीं था हमारे बीच- कनन मल्होत्रा

Latest Videos

पत्नी आकांक्षा ढींगरा से अलग होने के बारे में बात करते हुए कानन मल्होत्रा ने कहा, "हमारे बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थीं। कुछ समस्याएं थीं, कोई झगड़ा नहीं था लेकिन हम एक साथ नहीं रह पा रहे थे। हमने उस रिश्ते को आगे बढ़ाने की बजाय, जो काम नहीं कर रहा था, अलग होने और आगे बढ़ने का फैसला किया। तलाक तो अभी तीन-चार महीने पहले हुआ है"। ब्रेकअप से पहले इसके बारे में बात नहीं करने का फैसला किया था, कारण बताते हुए उन्होंने कहा- "मैं इस चीज से बहुत परेशान था। कोई शादी इसलिए नहीं करता क्योंकि वह तलाक लेना चाहता है। शादी एक निजी चीज है और कोई भी अलग होने के लिए ऐसा नहीं करता। मैं बहुत परेशान था और कुछ महीनों तक डिप्रेशन में था"। दोनों के बीच क्या हुआ, पर उन्होंने कहा यह अतीत है और खत्म हो चुका है।

कनन मल्होत्रा ने बताया तलाक में क्यों लगा इतना वक्त

तलाक होने में इतना समय क्यों लगा, के बारे में बात करते हुए कनन मल्होत्रा ने बताया- "कुछ चीजें थीं, एक अदालती मामला था, इसलिए यह एक प्रक्रिया थी, इसमें परिवार शामिल था। यहां तक ​​कि उन्होंने हमारे फैसले का सम्मान भी किया। हमने इसे पॉजिटिव नोट पर खत्म किया। इसीलिए इसमें समय लगा। कानन यह भी कहते हैं कि उनके और आकांक्षा के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। हम एक दूसरे से बात करते हैं, हम दुश्मन नहीं हैं। मैं इससे उबर चुका हूं और खुशी-खुशी काम कर रहा हूं"।

ये भी पढ़ें...

सनी देओल की Gadar 2 ने तोड़े BOX OFFICE के ये 8 धांसू रिकॉर्ड

कौन है एल्विश यादव जिसने ऐन मौके पर बदला Bigg Boss OTT गेम, पलटी बाजी

इन 8 एक्टर्स ने रियल हीरो को पर्दे पर उतारा, दुश्मनों के छुड़ाए छक्के

Gadar 2 की सक्सेस के नशे में चूर सनी देओल ने की गलत हरकत, देखें PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल