
एंटरटेनमेंट डेस्क. सांप का जहर बेचने के मामले में फंसे एल्विश यादव (Against Elvish) फिर चर्चा में आ गए हैं। ऐसा लग रहा है कि उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बताया जा रहा है कि एक बार फिर वे कानूनी पचड़े में फंस गए है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश के खिलाफ वाराणसी में शिकायत दर्ज की गई हैं। दरअसल, हुआ यूं कि एल्विश काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में उस जगह फोटोज क्लिक करवाई जहां तस्वीरें लेना मना है। जैसे ही मंदिर के स्वर्ण कलश के पास क्लिक की गई उनकी फोटोज वायरल हुईं तो हंगामा मच गया। इसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई।
एल्विश यादव की फोटोज पर मचा गदर
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को एल्विश यादव काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। दर्शन करने के बाद उन्होंने उस जगह पर फोटोज खिंचवाई जो प्रतिबंधित एरिया है। जैसे ही प्रतिबंधित एरिया में क्लिक की एल्विश की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई, वैसे ही गदर मच गया। इसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। वकील प्रतीक कुमार सिंह ने वाराणसी के सेशन कोर्ट में शिकायत की। उन्होंने आरोप पत्र में लिखा- एल्विश यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में उस एरिया में फोटोज क्लिक करवाई, जहां मोबाइल फोन या फिर कैमरा ले जाना प्रतिबंधित है। ऐसे में मंदिर मैनेजेंट और जिला प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। उनके ऐसा करने से मंदिर की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है। वहीं, मामले को लेकर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के एजीलर्सन ने बताया कि कुछ लोगों ने एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत की है। इस मामले की पूरा जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
विवादों से है एल्विश यादव का पुराना नाता
एल्विश यादव उस वक्त से लामलाइट में बने हुए हैं, जब वे बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट बने थे। बिग बॉस के घर के अंदर भी उन्होंने खूब गदर किया था। हालांकि, वे इस शो के विनर बने थे। इसके बाद रेव पार्टीज में सांप का जहर बेचने के मामले में फंसे। हाल ही में उन्हें नोएडा सांप के जहर केस से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लखनऊ में ईडी द्वारा तलब किया गया था। इस दौरान ईडी ने उनसे यूट्यूब से होने वाली उनकी कमाई के बारे में पूछताछ की और उनसे सभी दस्तावेज जमा करने को भी कहा। पूछताछ के बाद एल्विश ने मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि मामला अदालत में है और वह वही बातें फिर से दोहराना नहीं चाहता।
ये भी पढ़ें...
Bad Newz ने 7 दिन में वसूली लागत की आधी रकम, पर अब कमाई में आई गिरावट
कहां है Mohabbatein का चॉकलेटी ब्वॉय, जिसने खुद बर्बाद किया अपना करियर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।