
एंटरटेनमेंट डेस्क. अनिल कपूर (Anil Kapoor) का बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) फिनाले की ओर तेजी बढ़ रहा है। शो से लगातार कंटेस्टेंट्स का एविक्शन देखने को मिल रहा है। इसी बीच बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को लेकर ताजा अपडेट्स सामने आई है। खबरों की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले होने के साथ-साथ मेकर्स ने बिग बॉस 18 की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। खबर है कि बिग बॉस 18 इसी साल 5 अक्टूबर से शुरू होगा। वहीं, शो के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ चुका है और वो है टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim)। हालांकि, मेकर्स ने अभी ऑफिशियली कोई घोषणा नहीं की है।
कब से टेलीकास्ट होगा Bigg Boss 18
Bigg Boss 18 से जुड़ी ताजा अपडेट की मानें तो शो 5 अक्टूबर ने शुरू होगा। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। शोएब इब्राहिम का नाम शो के फर्स्ट फाइनल कंटेस्टेंट के रूप में सामने आ रहा है। वहीं, शो से जुड़े अन्य प्रतिभागियों की लिस्ट भी मेकर्स द्वारा जल्दी ही जारी की जाएगी। आपको बता दें कि शोएब की पत्नी दीपिका कक्कड़ बिग बॉस 12 की विनर की रह चुकीं हैं।
कौन है शोएब इब्राहिम
बात शोएब इब्राहिम की करें तो वे टीवी एक्टर हैं। उन्होंने कई टीवी सीरियलों में काम किया है। हालांकि, उन्हें पहचान टीवी शो ससुराल सिमर का से मिली थी। इस शो की वजह से वे घर-घर में फेमस हुए। वहीं, इसी शो में दीपिका कक्कड़ ने लीड रोल प्ले किया था, जो अब उनकी पत्नी हैं। शोएब आखिरी बार डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में नजर आए थे।
कौन होगा Bigg Boss 18 का होस्ट
बिग बॉस ओटीटी 3 सलमान खान का जगह अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। अब सवाल उठ रहा है कि बिग बॉस 18 कौन होस्ट करेगा। वैसे, आपको बता दें कि इस विवादित शो के होस्ट के तौर पर दर्शक सलमान खान को ही पसंद करते हैं। फिलहाल सीजन 18 के होस्ट को लेकर भी कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Bigg Boss OTT 3 फिनाले
इसी बीच खबरें है कि मेकर्स Bigg Boss OTT 3 के फिनाले की तैयारी में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि अनिल कपूर के शो का फिनाले 4 अगस्त को हो सकता है। वहीं, इस शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में सना मकबूल, अरमान मलिक, रणवीर शौरी, लव कटारिया और विशाल पांडे के नाम सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें...
लगातार FLOP 56 के अक्षय कुमार स्ट्रेस में खुद को कैसे रखते हैं FIT?
धमाधम कमाई करने वाली Bad Newz की हालत खस्ता, बिजनेस में आई इतनी गिरावट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।