
यूटूबर और 'बिग बॉस OTT सीजन 2' के विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार सुबह अंधाधुन फायरिंग हुई। अब इस घटना का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें दो हमलावर घर के बाहर गोलियां चलाते नज़र आ रहे हैं। हमलावरों ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि जब ये दोनों हमलावर एल्विश के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं, उसी दौरान वहां सड़क से कई मोटरसाइकिल, ट्रक और कार जैसे वाहन निकले, लेकिन किसी ने भी रुक कर उन हमलावरों को रोकने की कोशिश नहीं की। वीडियो एक X यूजर ने शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।
निखिल सैनी नाम के एक X यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "एल्विश के घर पर हुई गोलीबारी का वीडियो सामने आया है। इससे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या भारत में फेम के साथ गैंग्स का भी उतना ही ख़तरा आता है? बिजनेसमैन से सेलेब्स तक सभी को धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। ठीक से जांच और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।"
इसे भी पढ़ें : कौन हैं एल्विश यादव जिनके घर पर चली गोलियां, जानें असली नाम-काम के बारे में?
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो हमलावर हाथ में गन लिए आते हैं और एल्विश यादव के गेट, दरवाजों और खिड़कियों पर गोलियां चलाते हैं। यहां तक कि उनकी बालकनी में भी फायरिंग की जाती है। एक हमलावर एल्विश यादव के 16BHK मेन्शन के गेट पर चढ़कर उनके मुख्य दरवाजे पर भी गोलियां चलाता है। बता दें कि एल्विश का यह मेन्शन हाल ही में बन कर तैयार हुआ है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि हमलावरों के साथ एक तीसरा शख्स भी था, जो कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल पर उनका इंतज़ार कर रहा था।
इसे भी पढ़ें : एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाशों ने चलाई 25 राउंड गोलियां
एल्विश यादव के घर पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली है। इस गैंग से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया ने सोशल मीडिया पर फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा है कि एल्विश यादव सट्टे को प्रमोट कर रहे हैं, जिसके चलते कई घर बर्बाद हो गए हैं। उन्होंने साफ़ लहजे में चेतावनी देते हुए लिखा है कि सट्टे का प्रमोशन करने वालों को कभी भी धमकी का कॉल आ सकता है और उन्हें गोली भी लग सकती है। इस बीच पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि गोलीबारी में किसी को कोई चोट नहीं आई है। उनके मुताबिक़, जिस वक्त यह हमला हुआ, उस वक्त एल्विश यादव घर पर नहीं थे। उनके पिता राम अवतार यादव और अन्य फैमिली मेंबर्स ज़रूर अंदर ही थे।