3 PHOTO: 'बड़े अच्छे लगते हैं' के राम कपूर नकुल मेहता के घर फिर गूंजी किलकारी, दूसरी बार बने पापा

Published : Aug 17, 2025, 02:16 PM IST
Nakuul-Mehta-Daughter

सार

Nakuul Mehta और उनकी पत्नी Jankee Parekh के घर 15 अगस्त 2025 को बेटी 'रूमी' का जन्म हुआ। बेटे सूफी को छोटी बहन मिल गई। Nakuul ने सोशल मीडिया पर परिवार की प्यारी तस्वीरों से यह खुशखबरी साझा की। फैंस और सेलेब्स ने उन्हें जमकर बधाई दी।

Nakuul Mehta Daughter Rumi: 'बड़े अच्छे लगते हैं' में राम कपूर का रोल निभाकर मशहूर हुए नकुल मेहता फिर से पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी जानकी पारेख ने बेटी को जन्म दिया है। नकुल ने सोशल मीडिया पर बेटी की तस्वीरें शेयर कर यह खुशखबरी फैन्स और दोस्तों को दी है। उनकी पोस्ट के मुताबिक़, उनकी बेटी का जन्म 15 अगस्त 2025 को हुआ है। नकुल ने अपनी पोस्ट में बेटी के नाम का खुलासा भी किया है और ख़ुशी जताते हुए लिखा है कि उनके दिल अब पूरे हो चुके हैं। तस्वीरों में कहीं उनके बेटे सूफी को अपनी छोटी बहन के साथ देखा जा सकता है तो कहीं नकुल बेटी के पालने के पास बैठकर पोज दे रहे हैं। एक तस्वीर में नकुल और जानकी को भी सेल्फी लेते देखा जा सकता है, जो संभवतः डिलीवरी से ठीक पहले की है।

नकुल मेहता ने दी फिर से पापा बनने की खुशखबरी

नकुल मेहता ने बेटी के आगमन की खुशखबरी शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, "वह आ गई। सूफी को फाइनली उसकी रूमी मिल गई। हमारे दिल कम्प्लीट हो गए हैं। 15 अगस्त 2025। हमारा काम प्यार की तलाश करना नहीं है, बल्कि सिर्फ अपने अंदर की उन सभी बाधाओं को खोजना और पाना है, जो आपने इसके खिलाफ बनाई हैं।" पोस्ट के साथ शेयर की गईं तस्वीरों में नकुल, जानकी और उनके बेटे सूफी तीनों काफी खुश नज़र आ रहे हैं।

नकुल मेहता-जानकी पारेख को बधाई दे रहे लोग

नकुल की पोस्ट देखने के बाद उनके दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं। मसलन गौहर खान ने लिखा है, "भगवान की कृपा है। आपके परिवार के लिए बेहद खुश हूं। बहुत-बहुत बधाई।" मिनी माथुर का कमेंट है, "यह बेहद खूबसूरत है। बधाई हो नकुल और जानकी। रूमी कितनी किस्मत वाली है कि उनके पास सूफी जैसा बड़ा भाई है।" भारती सिंह ने लिखा है, "बधाई हो। याहू। स्वागत है रूमी।" ताहिरा कश्यप, दीया मिर्ज़ा, सनाया ईरानी, करण वी. ग्रोवर और मंजरी फडनिस समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी नकुल की पोस्ट देखने के बाद उन्हें बधाई दी है।

नकुल मेहता- जानकी पारेख ने 2012 में की शादी

'बड़े अच्छे लगते हैं' के दूसरे और तीसरे सीजन में राम कपूर का रोल करने वाले नकुल मेहता ने 2012 में लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड सिंगर जानकी पारेख से शादी की। 3 फ़रवरी 2021 को उनके बेटे सूफी का जन्म हुआ।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव खन्ना ने जीता खिताब, सलमान ने दी ट्रॉफी और 50 लाख
Bigg Boss 19 Grand Finale: धर्मेंद्र को याद कर फफक पड़े सलमान खान, बताई इतनी सारी बातें