एल्विश यादव की फिर बढ़ीं मुश्किलें, फंसे Money Laundering केस में, मिला समन

Published : Jul 10, 2024, 08:07 AM IST
Elvish Yadav Money Laundering Case

सार

Elvish Yadav Money Laundering Case. सांप का जहर बेचने के मामले में फंस चुके यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर से मुश्किलों में फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें मनी लॉन्ड्री केस में समन भेजा गया है। ईडी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें कि सांप का जहर बेचने के मामले में फंसे एल्विश पर अब ईडी ने शिकंजा कसा है। रिपोर्ट्स की मानें तो ईडी ने मनी लांड्रिंग केस में यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एल्विश को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब 23 जुलाई को अपनी लखनऊ यूनिट के सामने पेश होने के लिए बुलाया है। बता दें कि उन्हें 8 जुलाई को ही ईडी के सामने पेश होना था लेकिन वे फॉरेन टूर पर हैं, इसलिए पेश नहीं हो पाए। खबरों की मानें तो यह पूछताछ सांप के जहर-रेव पार्टी की घटना से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की है। मंगलवार को ईडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मामला मूल रूप से गौतम बौद्ध नगर पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था।

एल्विश यादव के करीबी से पूछताछ

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एल्विश यादव के करीबी और फाजिलपुरिया के नाम से फेमस हरियाणवी सिंगर राहुल यादव से सोमवार को ईडी लखनऊ ऑफिस में घंटों पूछताछ की। इतना ही नहीं फाजिलपुरिया से उनके एक फेमस गाने में सांप के इस्तेमाल को लेकर सवाल किया गया। इसके अलावा एल्विश के अन्य सहयोगी ईश्वर यादव और विनय यादव से भी इस मामले में पिछले दिनों पूछताछ की गई थी।

एल्विश यादव मामले में 1200 पेज की चार्जशीट की थी दर्ज

बता दें कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के छह महीने बाद मामले में एल्विश यादव और 7 अन्य के खिलाफ वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एक्ट के तहत 1200 पेज का आरोप पत्र दायर किया था। आरोप पत्र में बताया गया है कि कैसे सांपों की तस्करी की जाती थी और कैसे पार्टियों में उनके जहर का इस्तेमाल किया जाता था। हालांकि, एल्विश ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का गलत बताया था। बाद में पुलिस ने उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोप हटा दिए थे, यह कहते हुए कि यह उनकी ओर से एक गलती थी।

मई में किया था एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज

रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल मई में ईडी ने सांप का जहर बेचने मामले में प्रीवेशन मनी लॉन्ड्री एक्ट (Prevention of Money Laundering Act) के तहत मामला दर्ज किया था, जिसमें बड़ी रकम शामिल होने का हवाला दिया गया था। एल्विश को शुरू में 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखा गया था। पांच दिन बाद एक लोकल अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी।

ये भी पढ़ें...

70+ के 8 STAR का जलवा कायम, 1 की मूवी 900Cr+,दूसरा धमाके की तैयारी में

अंबानी के तीनों बच्चों में सबसे महंगा अनंत का शादी कार्ड, ये है खासियत

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी