हिना खान का ब्रेस्ट कैंसर पब्लिसिटी स्टंट? इस खान एक्टर ने कहा- ड्रामा कर रही

Published : Jul 09, 2024, 09:01 PM IST
Hina Khan Health Update

सार

36 साल की हिना खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि उन्हें तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है। उनके मुताबिक़, वे ठीक हैं और बीमारी का ट्रीटमेंट ले रही हैं। इस बीच KRK ने उनकी इस बीमारी को पब्लिसिटी स्टंट का नाम दे दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'ये रिश्ता क्या कहलाता' में अक्षरा के रोल से घर-घर में पहचान बनाने वाली हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उनके फैन्स और चाहने वाले उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। लेकिन कमाल आर खान ने इसे उनका पब्लिसिटी स्टंट बताकर सबको हैरान कर दिया है। दरअसल, 36 साल की हिना खान अपनी बीमारी का खुलासा करने के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर इसकी अपडेट दे रही हैं और ट्रीटमेंट के दौरान विभिन्न फेज की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने जब कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए अपने बाल कटवाए तो इसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया, जिस पर केआरके ने सवाल उठाया है।

हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर है?

केआरके ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे हिना खान के ब्रेस्ट कैंसर को पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में कमाल आर खान ने लिखा है, "हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर है?" 48 सेकंड के इस वीडियो में केआरके कह रहे हैं, "बताया जा रहा है कि हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। और यही वजह है कि हिना खान ने अपने बाल काटे हैं। लेकिन एकदम स्टाइल में बाल काटे हैं। एकदम बहुत ही सुंदर लग रही है, ऐसे बाल काटे हैं। लेकिन जब किसी को कैंसर होता है तो ऐसे बाल नहीं काटे जाते।"

KRK ने मनीषा कोइराला, सोनाली बेंद्रे का उदाहरण दिया

बकौल KRK, "अगर आपको याद हो तो मनीषा कोइराला जी को कैंसर हो गया था और उन्होंने सिर पूरा गंजा करवाया था। टकला करवाया था। अगर आपको याद हो तो सोनाली बेंद्रे को भी कैंसर हो गया था, उसने भी पूरे बाल उतरवाए थे। टकली हो गई थी।"

KRK बोले- हिना खान ड्रामा कर रही

KRK कहते हैं, "मेरी नॉलेज के मुताबिक़, अगर किसी को कैंसर होता है तो उसको कैंसर का ट्रीटमेंट कराने के लिए टकला होना पड़ता है। लेकिन इस मैडम (हिना खान) ने जो बाल कटवाए हैं, वो एकदम स्टाइल में कटवाए हैं। तो मुझे ऐसा लगता है, पर्सनली ऐसा लगता है कि इसको कैंसर वगैरह कुछ नहीं। ये ड्रामा कर रही है और सिर्फ और सिर्फ न्यूज में रहने के लिए यह पब्लिसिटी स्टंट है।"

 

 

और पढ़ें…

50 की उम्र मलाइका अरोड़ा ने ढाई क़यामत! ऑफ़-शोल्डर गाउन में दिखीं बेहद स्टनिंग

इन 15 फिल्मों में दिख चुकीं श्वेता तिवारी, 3 सांसदों संग किया रोमांस!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?