अविनाश मिश्रा की ज़िप खोलो...एल्विश यादव के कॉमेन्ट पर मचा बवाल

Published : Jan 31, 2025, 11:35 AM ISTUpdated : Jan 31, 2025, 12:16 PM IST
elvish yadav

सार

एल्विश यादव और रजत दलाल के पॉडकास्ट का नया प्रोमो विवादों में घिरा। रजत के विवियन डीसेना पर 'ज़िप' वाले कमेंट ने आग में घी डाल दिया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, elvish yadav podcast rajat dalalkaranvir । रजत दलाल के साथ एल्विश यादव के पॉडकास्ट में एक नए प्रोमो ने खासा बवाल मचाया हुआ है। ये यूट्यूब पर लोगों का अटेंशन खींच रहा है। करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इसके साथ ही बिग बॉस 18 का भी एंड हो गया है। हालांकि, इसके कंटस्टेंट और उनके सपोटर्स के बीच अभी भी टेंशन बरकरार है।

सोशल मीडिया पर भिड़ रहे हैं, रजत दलाल के साथ एल्विश यादव के पॉडकास्ट के एक नए प्रोमो ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। ये वीडियो यूट्यूब पर लोगों का ध्यान खींच रहा है। 

जिप खोलने की बात पर हुआ विवाद
प्रोमो में रजत अन्य कंटस्टेंट पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। वहीं एल्विश उन्हें विवियन डीसेना की तस्वीर दिखाते हैं, तो रजत कहते हैं, “देखो काम धाम की बात है ऐसा, हॉलीवुड से भाई को आ रहे हैं बहुत ऑफर, ड्राइवर का लड़के का। मेरे से आज कल लोग बहुत पूछ रहे हैं कि विवियन भाई मिल नहीं रहे, वो थोड़ा अविनाश की ज़िप खोल के देख।

इसलिए अब पाकिस्तान की बहू नहीं बनेंगी राखी सावंत, सामने आई चौंकाने वाली वजह


इस वीडियो पर फैंस के बीच हो रही ट्रोलिंग-


सेट पर हादसा! अर्चना पूरन सिंह को लगी गंभीर चोट, जानें क्या हुआ?

रजत दलाल ने दी धमकी
इस बीच, करण के बिग बॉस 18 जीतने के बाद, उन्हें रजत के फैंस से भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जिनमें से कई ने एल्विश यादव का भी सपोर्ट किया है। इसके बाद आख़िरकार, करण ने अपना आपा खो दिया और रजत के फैंस की आलोचना करते हुए एक नोट पोस्ट किया, और उन्हें "रजत के दलाल" कहा। इसके बाद रजत ने वीडियो कॉल के जरिए करण के मैसेज पर रिएक्ट किया है।  खुली धमकी देते हुए रजत ने कहा, "बेहतर इस चीज में रहेंगे कि आप अपने परिवार पर ध्यान दो, मेरे साथियों को छोड़ दो। इधर का कोई बुरा मान गया तो आपको दिक्कत हो सकती है।" और मेरे इक्वेशन को अकेला छोड़ दो। अगर यहां कोई नाराज हो जाता है, तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।

 

PREV

Recommended Stories

तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS
कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा