सार

अर्चना पूरन सिंह फिल्म शूटिंग के दौरान घायल हो गईं। उनकी कलाई टूट गई और चेहरे पर भी चोट आई। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में अपने व्लॉग से खुलासा किया कि उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गई है। दरअसल अर्चना इन दिनों राजकुमार राव की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। ऐसे में वो सेट पर फिसल गईं और उनकी कलाई टूट गई। साथ ही उनके चेहरे पर भी काफी चोट लग गई। ऐसे में उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इस वीडियो को देखकर उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

वीडियो की शुरुआत में शूटिंग चल रही होती है, तभी एकदम से अर्चना पूरन सिंह के गिरने की आवाज आती है। इसके बाद वो कहती हैं कि मैंने अपना हाथ तोड़ दिया है। मुझे हॉस्पिटल लेकर चलो। इसके बाद उनके पति परमीत सेठी को बताया गया। अर्चना पूरन सिंह के पति ने इस वीडियो में कहा, 'वो बहुत चपड़-चपड़ कर रही है, इसका मतलब है कि वो अब ठीक है।' अर्चना ने अपने अस्पताल के कमरे के बाहर मुंबई का सीन दिखाया। उन्होंने कहा कि वह इतनी खुश हैं कि शायद यहीं रुकें। लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकती थीं क्योंकि उनका काम अधूरा था। इसके बाद अर्चना कहती हैं, 'आप मान सकते हैं कि मैं ठीक हूं, लेकिन मेरा अभी एक बड़ा ऑपरेशन हुआ है।'

YouTube video player

कौन हैं अर्चना पूरन सिंह?

अर्चना पूरन सिंह की बात करें तो उन्हें 'शोला और शबनम', 'आशिक आवारा', 'मेला', 'इंसान', 'कृष', 'मेरे बाप पहले आप', 'दे दना दन' और 'हाउसफुल 4' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही वो 'श्रीमान श्रीमती' और 'जुनून' जैसे फिक्शन शोज के साथ 'कॉमेडी सर्कस' (जज) और 'द कपिल शर्मा शो' (परमानेंट गेस्ट) में भी दिख चुकी हैं। फिलहाल वे नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ 'में परमानेंट जज के रूप में दिखाई दे रही हैं।