सार
पाकिस्तान की बहू बनने का सपने देखने वाली राखी सावंत को जोरदार झटका लगा है। खबरों की मानें तो तीसरी बार उनका दुल्हन बनने का सपना टूट गया है, इसकी वजह भी सामने आई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में खबर आई थी राखी सावंत (Rakhi Sawant) तीसरी शादी करने जा रही है और इस बार वे पाकिस्तान की बहू बनेंगी। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि राखी का ये सपना कभी सच नहीं होगा। दरअसल, जिस पाकिस्तानी एक्टर से वे शादी करने जा रही थी, उसने राखी का दिल तोड़ते हुए शादी करने से इंकार कर दिया है। पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान (Dodi Khan) ने एक वीडियो शेयर कर राखी के मैरिज प्रपोजल को ठुकरा दिया है और राखी को फ्रेंड जोन कर दिया है। बता दें कि इससे पहले राखी ने 2 शादियां की थी और दोनों ही पति से उनका तलाक हो गया।
डोडी खान ने मारा यूटर्न
डोडी खान ने अचानक एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने शादी को लेकर नया फैसला सुनाया। फैसला सुनकर राखी सावंत के कई फैंस को झटका लगा है। वीडियो में डोडी ने घोषणा की कि वे राखी से शादी नहीं करेंगे। उन्होंने राखी को अपना दोस्त बताने हुए शादी तोड़ दी। उन्होंने कहा- "कुछ दिन पहले आपने मेरा एक वीडियो देखा, जिसमें मैंने राखी सावंत को प्रपोज किया था। आपने बिल्कुल ठीक देखा। उन्हें प्रपोज करने की वजह ये थी कि मैं बहुत अच्छे से उन्हें जानता हूं। उनको जब मैंने जाना पहचाना तो एक खुदा से मोहब्बत करने वाला इंसान उनके अंदर नजर आया। उन्होंने जिंदगी में बहुत परेशानियां देखी, अपने माता-पिता खोया। राखी ने इस्लाम काबूल किया, उमरा किया, फातिमा नाम रखा, माशाल्लाह ये बहुत बड़ी बात है। मुझे अच्छा लगा तो मैंने प्रपोज किया"।
डोडी खान ने बताई शादी न करने की वजह
डोडी खान ने वीडियो में बताया कि वो राखी से शादी क्यों नहीं कर सकते। डोडी ने कहा- "मेरा ख्याल से लोगों को ये स्वीकार नहीं क्योंकि जितने मैसेज और वीडियो मुझे मिले, मैं इन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकता। तो राखी जी आप मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं, बहुत प्यारी दोस्त हैं और हमेशा रहेंगी। डोडी खान की दुल्हन तो शायद नहीं बन पाई, लेकिन पाकिस्तान की बहू आप जरूर बनेगी ये मेरा वादा है। मैं करवाऊंगा आपकी शादी, पाकिस्तान में करवाऊंगा और अपने ही किसी भाई से करवाऊंगा"। डोडी के वीडियो पर राखी ने कमेंट करते हुए दिल टूटने और रोने वाले ढेर इमोजी शेयर किए।
ये भी पढ़ें...
देश में दो बार टूटी शादी, अब पाकिस्तान की दुल्हन बनने को तैयार यह हसीना!
कौन है बॉलीवुड की वो दबंग हसीना, जिसने लिया था अंडरवर्ल्ड Don से पंगा