
एंटरटेनमेंट डेस्क, Fire broke out on the set of TV serial Gum Hai Kisi Ke Pyaar Hai Ajooni । टीवी सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में के सेट पर गंभीर हादसा हुआ है। 10 मार्च की शाम को मुंबई में इस सीरियल के सेट पर अचानक आग लग गई। इस डेली सोप में आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा हैं।
सूत्रों की दी गई जानकारी के मुताबिक, एक दुखद दुर्घटना में, मुंबई में गुम है किसी के प्यार में के सेट पर आग लग गई। डेली सोप में आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा हैं। वहीं शोएब इब्राहिम और आयुषी खुराना स्टारर अभिनीत Ajooni के सेट पर भी आग भड़कने की खबर है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आसपास के सेटों में भड़की आग
जानकारी के मुताबिक आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर पॉप्युलर डेली सोप गुम किसी के प्यार में के सेट पर आग लग गई। वहीं शोएब इब्राहिम और आयुषी खुराना के शो अजूनी के सेट पर भी आग भड़कने की खबरें आ रही हैं। दोनों के सेट आसपास बनाए गए थे। इस दौरान शूटिंग चल रही थी या नहीं इसके बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की गई है। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस घटना के बाद दोनों टीवी सीरियल के आर्टिस्ट और क्रू मेंबर में हड़कंप मच गया ।
लॉकडाउन की वजह से रुक गई थी शूटिंग
गुम हैं किसी के प्यार में, का प्रीमियर 5 अक्टूबर, 2020 को हुआ था। इसमें तीन प्रमुख कैरेक्टर - सई, पाखी और विराट दर्शकों के बेहद पसंदीदा हैं। हाल ही में, नील ने इस पॉप्युलर शो के बारे में कहा था कि इस शो का हिस्सा बनना एक रोलर-कोस्टर राइड रहा है। मैंनेर 17 मार्च, 2020 को कॉन्ट्रेक्ट पर ( कोविड- लॉकडाउन) से ठीक पहले हस्ताक्षर किए गए थे। इसके बाद 19 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान हो गया था। इससे मेरे मन में, मुझे संदेह था कि क्या यह कभी शुरू हो पाएगा।
ये भी पढ़ें -
परफॉर्म कर रहे पवन सिंह पर पत्थर से हमला, तिलमिलाए सिंगर ने स्टेज से ही दी अपने 'दुश्मन' को चुनौती
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।