रुबीना दिलैक से ज्यादा खूबसूरत है बहन ज्योतिका, अभिनव संग रोमांटिक अंदाज़ में दिखीं एक्ट्रेस, शादी की पिक्स हुईं वायरल

Published : Mar 09, 2023, 10:38 PM IST
Rubina Dilaik

सार

रुबीना दिलैक की खूबसूरत बहन ज्योतिका दिलैक की शादी शिमला में धूमधाम से हो रही है। रूबीना ने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ इस मौके की पिक्स शेयर की हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क : टेलीविजन स्टार रुबीना दिलैक ( Rubina Dilaik) शिमला में अपनी सिस्टर ज्योतिका की शादी को एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने हल्दी सेरेमनी की पिक्स शेयर की हैं। में इन तस्वीरों में रुबीना अपनी फैमिली और पति अभिनव शुक्ला के साथ तस्वीरों के लिए पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

रुबीना ने शेयर की बहन ज्योतिका की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें

रुबीना दिलैक ने 2018 में अभिनव शुक्ला से शादी की थी, इसके तकरीबन पांच साल बाद, उनकी बहन ज्योतिका दिलैक की शादी हो रही है । इस मौके पर रुबीना और अभिनव ने रोमांटिक अंदाज़ में पिक्स शेयर की हैं। दोनों सेफ्रॉन कलर के मैंचिंग आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे थे।

 

 

 

रुबीना दिलैक की खूबसूरत बहन ज्योतिका दिलैक की शादी शिमला में धूमधाम से हो रही है। रूबीना ने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ इस मौके की पिक्स शेयर की हैं। रूबीना दिलाइक ने हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “हल्दी हमेशा के लिए सबसे खुशनुमा होली बन गई। जश्न @jyotikadilaik @rajatsharma_rj (sic) के लिए शुरू होता है।

 

 

 

रुबीना- अभिनव ने बिग बॉस 14 में बनाई बड़ी फैन फॉलोइंग

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने बिग बॉस 14 में पार्टीसिपेट किया था। इसके बाद दोनों के बीच बेहतर अंडरस्टैंडिंग हो गई थी। दोनों का रिश्ता जो टूटने की कगार पर आ गया था। इस शो के बाद दोनों ने खुलासा किया था उन्हें बिग बॉस में पार्टीसिपेट करने से शादी को एक और मौका मिला क्योंकि वे बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे थे और लगभग तलाक के कगार पर आ गए थे।

ये भी पढ़ें -

Satish Kaushik passed away : भोजपुरी सेलेब्स ने सतीश कौशिक के निधन पर जताया शोक

Bhojpuri Holi: कभी होली पर यूं नजर आई थीं श्वेता तिवारी, देखें अक्षरा से पवन सिंह तक भोजपुरी स्टार्स की होली

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?