प्रेग्नेंट दीपिका कक्कड़ ने पति संग खेली होली तो भड़के लोग, एक बोला- बहन उमरा करने गई, भाई होली खेल रहा

आम जनता के साथ ही टीवी सेलेब्स भी रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मना रहे हैं। इस दौरान दीपिका कक्कड़ ने भी पति शोएब इब्राहिम के साथ जमकर होली खेली। हालांकि, इनकी होली सेलिब्रेशन की फोटो देख कुछ लोग भड़क गए। यहां तक कि कुछ ने तो इसे हराम बता दिया।

TV Celebs Holi: होली का त्योहार देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान आम जनता के साथ ही टीवी सेलेब्स भी रंगों का त्योहार से भला कैसे अछूते रहते। ससुराल सिमर का में काम कर चुकी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम ने भी जमकर होली खेली। दीपिका इन दिनों प्रेग्नेंट भी हैं। दीपिका ने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। हालांकि, कुछ लोग दीपका और शोएब के होली खेलने से नाराज हो गए हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

ये हराम है, आज शब-ए-बरात है :

Latest Videos

बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वो अपने बेबी बंप पर हाथ लगाए हुए नजर आ रही हैं। वहीं, एक और तस्वीर में दीपिका और उनके पति के हाथों में रंग लगा दिख रहा है। इन तस्वीरों को देखकर लोग उन्हें ताने मार रहे हैं। एक यूजर ने कहा- होली की मुबारकबाद दे दी, पर शब-ए-बरात की मुबारकबाद नहीं दी। मुसलमान हो। एक और शख्स ने कहा- ये हराम है, तुम भूल गई कि आज शब-ए-बरात है। अल्लाह हिदायत दे।

 

बहन उमरा करने गई, भाई होली खेल रहा :

एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- तुम लोग कैसे मुस्लिम हो, आज शब-ए-बरात में होली मना रहे हो। एक शख्स ने कहा- बहन उमरा करने गई है, भाई होली खेल रहा है। एक यूजर ने कहा- अल्लाह से डरो, आज कितनी बड़ी रात है। कुछ तो अल्लाह का खौफ करो। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने होली पर दीपिका और शोएब का सपोर्ट किया। एक यूजर ने कहा- कितनी खूबसूरत पिक्चर है।

दीपिका को बताया नौटंकीबाज :

कई सोशल मीडिया यूजर्स दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी का भी मजाक उड़ा रहे हैं। कुछ ने उन्हें नौटंकीबाज बताया तो कुछ ने कहा कि इनकी तबीयत एकदम से बिगड़ जाती है, फिर ठीक हो जाती है। तबीयत है या गिरगिट। हालांकि, दीपिका ने भी ट्रोलर्स को अपने व्लॉग में करारा जवाब दिया। दीपिका ने कहा- आप लोग लाइफ में वो फ्रस्टेटेड लोग हो, जिसको कभी कुछ हासिल नहीं हुआ। न आपको प्यार मिला, न आपकी जिंदगी में सुकून है और न आप किसी को सुकून दे सकते हो। बता दें कि दीपिका-शोएब ने 22 फरवरी 2018 को निकाह किया था। शादी के बाद दीपिका ने अपना नाम बदलकर फैजा रख लिया।

ये भी देखें : 

Bhojpuri Holi: कभी होली पर यूं नजर आई थीं श्वेता तिवारी, देखें अक्षरा से पवन सिंह तक भोजपुरी स्टार्स की होली

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM