प्रेग्नेंसी को लेकर यूजर्स ने उड़ाया मजाक तो भड़कीं दीपिका कक्कड़, दिया करारा जवाब

Published : Mar 05, 2023, 09:54 PM ISTUpdated : Mar 05, 2023, 09:55 PM IST
Dipika kakar

सार

दीपिका कक्कड़ इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और वो अक्सर प्रेग्नेंसी से जुड़े एक्सपीरियंस फैंस के साथ शेयर करती हैं। हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दीपिका की प्रेग्नेंसी को नौटंकी बताते हुए उनका मजाक उड़ाया। इस पर एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है।

मुंबई। टीवी सीरियल ससुराल सिमर का से मशहूर हुई एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इतना ही नहीं, दीपिका अक्सर अपने प्रेग्नेंसी पीरियड के एक्सपीरियंस को फैंस के साथ शेयर करती हैं। लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी प्रेग्नेंसी पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। इससे दीपिका का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्रोलर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

एक शख्स ने दीपिको को बताया नौटंकीबाज :

दीपिका ने अपने Vlog में कहा- कुछ लोग उन पर फेक बेबी बंप फ्लॉन्ट करने का आरोप लगा रहे हैं। घटिया-घटिया कमेंट्स कर रहे हैं। दीपिका ने कुछ कमेंट पढ़कर भी सुनाए। उन्होंने कहा- एक शख्स कहता है- एकदम से तबीयत खराब हो जाती है, फिर ठीक हो जाती है। फिर शॉपिंग करने लगते हैं। तबीयत है या गिरगिट। इस पर दीपिका ने कहा- कितनी नेगेटिविटी फैलाओगे। कभी मुझे नौटंकीबाज कहते हो, कभी मेरी प्रेग्नेंसी का मजाक उड़ाते हो। आप लोग अपने हिसाब से अंदाजा लगाते हो, जबकि हमारी लाइफ के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

दीपिका ने की ट्रोलर्स की खिंचाई :

दीपिका ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा- आप लोग लाइफ में वो फ्रस्टेटेड लोग हो, जिसको कभी कुछ हासिल नहीं हुआ। न आपको प्यार मिला है, न आपकी जिंदगी में सुकून है और न आप किसी को सुकून दे सकते हो। दीपिका ने आगे कहा- हाल ही में जब मेरे पति शोएब ने अपनी शादी की पांचवी सालगिरह सेलिब्रेट की, तो लोगों ने उन्हें लेकर भी घटिया कमेंट्स किए। लोगों ने कहा कि तुम प्रेग्नेंट हो, तुम्हारे पति ने कोई खास सेलिब्रेशन नहीं किया। दीपिका ने कहा कि मैं अपने पति की और तारीफ करूंगी। मेरी लाइफ का गुरूर शोएब हैं। मैं तो अपने पति की तारीफ करूंगी। आप लोग किसी को कॉर्नर करना चाहते हो, तो आपको एक मिनट नहीं लगता। अब आप ये भी कहेंगे कि आ गई एक्टिंग करने। हां भाई हम तो सब करते हैं।'

2018 में हुई शोएब-दीपिका की शादी :

बता दें कि शोएब दीपिका के दूसरे पति हैं। उनकी पहली शादी रौनक सैमसन से हुई थी। हालांकि, कुछ साल बाद दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद दीपिका ने अपने को-एक्टर शोएब इब्राहिम से 22 फरवरी 2018 को निकाह कर लिया। शोएब से शादी के लिए दीपिका ने अपना धर्म भी बदल लिया और नाम फैजा रख लिया। शादी के बाद दीपिका के धर्म बदलने को लेकर भी कई सवाल उठे थे। हालांकि, शोएब-दीपिका ने इन बातों को पर ध्यान ही नहीं दिया।

ये भी देखें : 

PHOTOS: 3 महीने का बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं दीपिका कक्कड़, एक बोला- मुझे तो 7-8 महीने की प्रेग्नेंसी लग रही

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?