
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड मामले में जेल में बंद चल रहे उनके एक्स-बॉयफ्रेंड और को-स्टार रहे शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan) को फाइनली जमानत मिल गई है। महाराष्ट्र के एक कोर्ट ने एक लाख रुपए के बॉन्ड पर उन्हें जमानत दे दी है। शीजान पर एक्ट्रेस को ख़ुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है, जिसके चलते वे 2 महीने से भी ज्यादा समय तक जेल में बंद रहे।
24 दिसंबर 2022 को हुई थी गिरफ्तारी
'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' में शहजादी मरियम का रोल निभाने वालीं तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को टीवी शो के सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे ख़ुदकुशी का मामला ही माना था। लेकिन इसी बीच तुनिशा की मां ने शीजान पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी बेटी को ख़ुदकुशी के लिए उकसाया है। पुलिस ने उसी रात शीजान को हिरासत में ले लिया था। तब से लेकर अब तक वे जेल में ही बंद थे। बीच में उन्होंने कई बार जमानत की अर्जी लगाई, लेकिन उन्हें कोर्ट से निराशा हाथ लगी।
वकील ने कहा- सच की जीत हुई
अब चूंकि शीजान को जमानत मिल गई है तो उनके वकील शैलेंद्र ने इसे सच्चाई की जीत बताया है। एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा, "सच्चाई की जीत हुई है। सत्यमेव जयते। वे निर्दोष थे। वे निर्दोष हैं। हाईकोर्ट के फैसले में भी उन्हें निर्दोष करार दिया जाएगा। हाईकोर्ट में हमारी हियरिंग पैंडिंग है। यह 9 मार्च को होगी, जहां हम उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को खारिज कराने की कोशिश करेंगे। उन्हें वसई कोर्ट से जमानत मिली है। मैं उन्हें आज शाम या सोमवार सुबह जेल से बाहर लाने की कोशिश करूंगा। हम उन सभी लोगों के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने हमें सपोर्ट किया और उनके भी जिन्होंने हमें सपोर्ट नहीं किया।"
शीजान के लिए ये शर्तें रखी गईं
शीजान के वकील ने ई-टाइम्स से बातचीत में आगे कहा, "शीजान को एक लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दी गई है। हम अदालत द्वारा तय किए गए नियमों और शर्तों के पालन की प्रोसेस में हैं। अन्य शर्तों में उन्हें सबूतों के साथ छेड़छाड़ ना करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा उन्हें शिकायतकर्ता को किसी भी तरह से प्रभावित ना करने और बिना पूर्व अनुमति के यात्रा ना करने को भी कहा गया है। उन्हें सतत रूप से ट्रायल में शामिल होने के निर्देश भी दिए गए हैं।"
और पढ़ें…
क्या श्वेता तिवारी की बेटी ने कराई प्लास्टिक सर्जरी? तस्वीरों में उनका ऐसा हाल देख लोग उठा रहे सवाल
लगातार 5 फ्लॉप देने के बाद घाघरा पहनकर नाचे अक्षय कुमार, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- यही देखना बाक़ी था
कोई इंजीनियर तो कोई है हिस्ट्री में ग्रैजुएट, पढ़ाई के मामले में ये 10 एक्ट्रेस पड़ती हैं सब पर भारी
थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनकर फंसी उर्फी जावेद, बार-बार एडजस्ट करते देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।