पापा बना बिग बॉस का ये कंटेस्टेंट, फोटो शेयर करते हुए बताया बेटे का नाम

Published : Mar 01, 2023, 07:00 PM ISTUpdated : Mar 01, 2023, 07:02 PM IST
Tehseen Poonawalla

सार

बिग बॉस सीजन 13 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी मोनिका वाड्रा ने 1 मार्च, 2023 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। तहसीन ने एक के जरिए ये खुशखबरी शेयर की है।

Tehseen Poonawalla Become Father: बिग बॉस सीजन 13 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी मोनिका वाड्रा ने 1 मार्च, 2023 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। तहसीन और मोनिका ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है। तहसीन पूनावाला ने अपने बच्चे का नाम जुरवान रखा है। इसके साथ ही उन्होंने बेटे के साथ तस्वीर भी शेयर की है।

तहसीन ने बताया बेटे के नाम का मतलब : 
हालांकि, तहसीन पूनावाला ने जो फोटो शेयर की है, उसमें उनके बेटे जुरवान का चेहरा नहीं दिख रहा है। बेटे के जन्म की खुशखबरी शेयर करते हुए तहसीन ने पोस्ट में लिखा- मेरी वाइफ और मैं अपने बेबी बॉय जुरवान के आगमन की घोषणा करते हुए काफी एक्साइटेड हैं। तहसीन ने बेटे के नाम का मतलब बताते हुए लिखा- वो जो समय और भाग्य पर शासन करता है। इतना ही नहीं, तहसीन ने अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ का भी शुक्रिया अदा किया।

 

2016 में रॉबर्ट वाड्रा की चचेरी बहन से की थी शादी : 
बता दें कि दिसंबर, 2022 में तहसीन ने मोनिका के मैटरनिटी फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर करते हुए उनकी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। इसके साथ ही उन्होंने लिखा था- हमारी परफेक्ट तिकड़ी। 2023 के इस वसंत में बेबी पूनावाला का स्वागत करेंगे। बता दें कि तहसीन पूनावाला और मोनिका वढेरा की शादी 6 साल पहले 2016 में हुई थी। बता दें कि तहसीन पूनावाला होस्ट के साथ ही पॉलिटिकल एनालिटिक और बिजनेसमैन भी हैं।

रॉबर्ट वाड्रा की बहन हैं मोनिका :

बेहद कम लोग जानते हैं कि तहसीन पूनावाला की पत्नी मोनिका रॉबर्ट वाड्रा के चचेरी बहन हैं। रॉबर्ट वाड्रा की शादी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की बहन प्रियंका से हुई है। तहसीन पूनावाला ने बिग बॉस सीजन 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली थी। हालांकि, हफ्तेभर बाद ही वो इस शो से एलिमिनेट हो गए थे। बाद में वो कंगना रनोट के शो 'लॉक अप' में भी नजर आए थे।

ये भी देखें : 

अंबानी की पार्टी: पोते पृथ्वी और होनेवाली चाची राधिका ने लूट ली महफिल, देखें 10 PHOTOS

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!