तारक मेहता के जेठालाल की जान खतरे में, बंदूक लिए दिलीप जोशी के घर के बाहर खड़ें हैं 25 लोग!

Published : Mar 03, 2023, 12:24 PM IST
Jetha lal

सार

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल के साथ हाल ही में कुछ ऐसा हुआ, जो उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। दरअसल, जेठालाल को लेकर नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एक धमकी भरा फोन आया था, जो वाकई डराने वाला है। 

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah chashamah) के जेठालाल वैसे तो सबको हंसाते हैं, लेकिन हाल ही में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो वाकई में डराने वाला है। दरअसल, दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल को लेकर नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एक फोन आया था। इसमें फोन करने वाले ने कुछ ऐसी बात कह दी, जिसे खुद जेठालाल ने भी कभी सपने में नहीं सोचा होगा।

आखिर क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 1 फरवरी को नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में किसी अनजान शख्स ने कटके नाम से फोन किया था। इस शख्स ने कहा कि तारक मेहता में जेठालाल का रोल करने वाले दिलीप जोशी के घर के बाहर शिवाजी पार्क में 25 लोग बंदूक और हथियार लेकर खड़े हैं। इतना ही नहीं, फोन करने वाले ने ये भी कहा कि उसने कुछ लोगों को बातें करते हुए सुना है कि ये 25 लोग मुंबई में लोगों की जान लेने के लिए पहुंच गए हैं। बाद में नागपुर कंट्रोल रूम ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन को इस बात की खबर दी और थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।

अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र को भी धमकी :

इतना ही नहीं, बीते मंगलवार एक अनजान शख्स ने कंट्रोल रूम में फोन करके अमिताभ बच्चन, मुकेश अंबानी और धर्मेंद्र के घर को बम से उड़ाने की धमकी भी दी थी। इस शख्स ने फोन पर कहा था कि वो अंबानी के घर को बम से उड़ा देगा। साथ ही उसके निशाने पर अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के बंगले भी हैं।

आखिर किसने किया धमकी भरा फोन?

जांच करने के बाद पता चला है कि नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में जिस नंबर से फोन किया गया था, वो दिल्ली की एक सिम कार्ड कंपनी में काम करने शख्स का था। लड़के का नंबर उसकी जानकारी के बिना गलत काम के लिए इस्तेमाल किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक स्पेशल ऐप के जरिए उसके नंबर का मिसयूज करते हुए नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन लगाया गया था। अब पुलिस फोन करने वाले शख्स की तलाश कर रही है।

बढ़ाई अंबानी के घर की सिक्योरिटी :

इस धमकी भरे कॉल के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सभी लोगों की सिक्योरिटी और टाइट कर दी है। बता दें कि अंबानी परिवार को Z+ सिक्योरिटी मिली हुई है। हालांकि, इसका पूरा खर्च खुद अंबानी उठाते हैं।

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?