दिलीप जोशी ने धमकी भरे कॉल में सच्चाई को खारिज कर दिया है। दिलीप जोशी ने खुलासा किया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। "यह खबर फर्जी है, ऐसा कुछ नहीं हुआ।
एंटरटेनमेंट डेस्क : तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टॉप कैरेक्टर जेठालाल को धमकी भरे कॉल की खबरें वायरल हो रही हैं। इस बीच दिलीप जोशी ने इस पर रिएक्ट किया है। जेठालाल यानि दिलीप जोशी ने अपनी लाइफ के खतरे में होने की फर्जी खबरों पर रिएक्ट किया है। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ चर्चा दिलीप जोशी ने कहा कि उन्हें इस समय कई लोगों के कॉल आ रहे हैं। लोग उनसे कुशलक्षेम पूछ रहे हैं।
दिलीप जोशी ने फर्जी धमकी पर किया रिएक्ट
दरअसल नागपुर कंट्रोल रूम को 1 फरवरी को एक कॉल आया था जिसमें दावा किया गया था कि 25 लोग हथियारों और बंदूकों से लैस शिवाजी पार्क स्थित उनके घर के बाहर मौजूद हैं। यह वही कॉल थी जिसमें फोन करने वाले ने मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के आवासों पर बम लगाए जाने की चेतावनी भी दी थी। कॉल के बाद से ही मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धमकी भरे कॉल से हुआ फील गुड
दिलीप जोशी ने धमकी भरे कॉल में सच्चाई को खारिज कर दिया है। दिलीप जोशी ने खुलासा किया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। "यह खबर फर्जी है, ऐसा कुछ नहीं हुआ। मुझे नहीं पता कि यह बात कहां से और कैसे शुरू हुई । बीते दो दिनों से ये खबरें सुर्खियां बटोर रहीं थी। मैं इसे सुनकर हैरान रह गया।' हालांकि दिलीप जोशी ने इसमें भी पॉजिटिविटी तलाश कर ली है । जोशी ने कहा कि जब से यह खबर फैली है, उन्हें लोगों से फोन और मैसेज मिल रहे हैं, लोग उनकी लाइफ और धमकी वाले फोन कॉल्स के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। इससे पता चला कि लोग उन्हें कितना प्यार करते हैं।