बप्पा को घर लाई अंकिता लोखंडे-भारती सिंह, इन TV CELEBS ने किया गणपति का स्वागत

Published : Sep 07, 2024, 10:48 AM IST
ankita lokhande to bharti singh and tv celebs welcome ganpati home

सार

अंकिता लोखंडे से लेकर भारती सिंह तक, कई टीवी सितारों ने अपने घरों में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई। सभी ने बप्पा का जोरदार स्वागत किया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की। अर्जुन बिजलानी और शेफाली जरीवाला ने भी अपने परिवार के साथ बप्पा का स्वागत किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024) की धूम देशभर में देखने को मिल रही है। आम से लेकर खास तक ने बप्पा का जोरदार और गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। वहीं, टीवी सेलेब्स भी बप्पा के रंग में रंगे नजर आए। कई सेलेब्स देर रात तो कई सुबह-सुबह गणपति को अपने घर लेकर आए। आपको बता दें कि कुछ टीवी सेलेब्स घर पर ही मिट्टी की गणेश बनाते हैं। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) से लेकर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) सहित कई सेलेब्स अपने-अपने घर पर गणपति को लेकर पहुंचे और उनकी स्थापना की। सभी में एक अलग ही जोश देखने को मिला।

अंकिता लोखंडे ने लगाए बप्पा के जयकारें

अंकिता लोखंडे बप्पा को अपने घर लेकर आईं। बीती शाम वे अपनी मां के साथ गणेश पंडाल में बप्पा को लेने पहुंची थी। इस मौके पर वे ट्रेडिशन लुक में नजर आए। खुले बाल और लाइट मेकअप में अंकिता बेहद खूबसूरत नजर आईं। बप्पा को घर ले जाते वक्त अंकिता ने गणपति बप्पा मोरया.. के जयकारे लगाए। गणपति की मूर्ति हाथों में लिए अंकिता ने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज भी दिए। बता दें कि अंकिता हर साल अपने घर पर गणपति की स्थापना करतीं हैं। इसी तरह कॉमेडियन भारती सिंह भी अपने बेटे गोला के साथ बप्पा को घर लेकर आई। मैरून सूट में नजर आई भारती ने बेटे और बप्पा के साथ जमकर सेल्फी भी क्लिक की। इस दौरान भारती काफी एक्साइटेड और मस्ती के मूड में नजर आईं।

अर्जुन बिजलानी ने भी किया बप्पा का स्वागत

टीवी के मोस्ट फेमस एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी बप्पा का पूरे जोर शोर के साथ स्वागत किया। वे पत्नी और बेटों के साथ बप्पा को घर लाए। इस दौरान वे काफी खुश और जोश में नजर आ रहे थे। उन्होंने फैमिली के साथ फोटोग्राफर्स को पोज दिए। उनकी पत्नी नेहा भी इस मौके पर काफी खुश नजर रही थी। आपको बता दें कि अर्जुन हर साल अपने घर पर बप्पा की शानदार झांकी सजाते हैं और पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करते हैं।

शेफाली जरीवाल भी दिखीं एक्साइटेड

कांटा लगा गर्ल के नाम से फेमस शैफाली जरीवाला भी बप्पा को घर लेकर आईं। इस दौरान वे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे भी लगाती नजर आईं। आपको बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी घर पर बप्पा की स्थापना की है। उन्होंने गणपति के लिए शानदार झांकी भी सजाई है। बता दें कि देवोलीना इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रहीं हैं। हाल ही में उनकी गोद भराई की रस्म भी हुई थी। इनके अलावा दिशा परमार, राहुल वैद्य, अनीता हसनंदिनी, संभावना सेठ, गुरमीत चौधरी, श्रद्धा आर्या, श्वेता तिवारी सहित कई टीवी सेलेब्स ने अपने-अपने घरों में बप्पा की स्थापना कर झांकियां सजाई है।

ये भी पढ़ें...

369 Car, 340Cr की प्रॉपर्टी और 50 करोड़ है इस सुपरस्टार की सालाना कमाई

1 एपिसोड का 75000 लेतीं हैं तारक मेहता की बबीताजी, 40CR+ की है मालकिन

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?