
एंटरटेनमेंट डेस्क. गौहर खान (Gauahar Khan) ने 10 मई को बेटे को जन्म दिया था। बेटे को जन्म देने के 3 दिन बाद यानी शनिवार को वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं। अस्पताल के बाहर बेटे को गोद में लिए उनकी कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि गौहर बेटे के साथ बेहद खुश नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने सफेद टॉप और हरे रंग की लोअर पहन रखा है। खुले बालों में मुस्कराती गौहर बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। बता दें कि इस मौके पर उनके पति जैद दरबार भी साथ थे। वहीं, जैद ने अपने बेटे की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें लाडला पापा की उंगली पकड़े नजर आ रहा हैं। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- मेरा सबसे बड़ा आशीर्वाद।
गौहर खान को अस्पताल से मिली छुट्टी
गौहर खान और जैद दरबार हाल ही में एक बेटे के पेरेंट्स बने। गौहर बेटे को जन्म देने के बाद अस्पताल में ही थी। हालांकि, उन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अस्पताल से बेटे को गोद में लेकर बाहर निकलते गौहर की कई फोटोज वायरल हो रही है। इन फोटोज में वह लाडले को दुलार करती भी दिख रही है। सामने आई फोटोज में जैद दरबार भी बेटे को निहारते नजर आ रहे हैं। गौहर-जैद की इन तस्वीरों ने फैंस का दिल लूट लिया है। बता दें कि बेटा होने के एक दिन कपल ने फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए बताया था कि वह बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं।
2020 में की थी गौहर खान-जैद दरबार ने शादी
आपको बता दें कि गौहर खान से जैद दरबार से 2020 में शादी की थी। कपल ने अपनी शादी को ग्रैंड लेवल पर आयोजित किया था। शादी के फंक्शन की कई फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी। कपल ने शादी में फोटोग्राफर्स को मिठाई भी बांटी थी। बता दें कि गौहर, सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 7 की विनर रही है। गौहर ने कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है। वहीं, उनके पति जैद दरबार कोरियोग्राफर हैं।
ये भी पढ़ें...
परीणीति चोपड़ा को मंगेतर राघव चड्ढा ने किया सबके सामने Kiss, देखें RagNeeti की सगाई की Inside Photos
Mumma's Boys हैं यह 10 स्टार्स, देखें मां संग कैसी है सलमान खान से रणबीर कपूर सहित इनकी बॉन्डिंग
ऐसी दिखती हैं साउथ के 10 स्टार्स की मदर्स, 1 की मां है बेहद टैलेंटेड