अश्लील कंटेट पर केंद्र सरकार का शिकंजा, 6 OTT प्लेटफॉर्म पर लगा बैन!

Published : Jul 25, 2025, 02:48 PM ISTUpdated : Jul 25, 2025, 03:12 PM IST
 alt balaji ullu

सार

सरकार ने ऑल्ट बालाजी, उल्लू समेत करीब 6 ऐप्स को अश्लीलता फैलाने के लिए बैन कर दिया है। बिग शॉट्स, देसीफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब ऐप पर बेहद आपत्तिजनक कंटेट परोसा जा रहा था। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।   

Govt Blocks Banned ALTBalaji, ULLU OTT Apps: भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट परोसने के लिए ऑल्ट बालाजी और उल्लू सहित कई ऐप्स और वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों ने कंफर्म किया है कि केंद्र सरकार ने कथित तौर पर एडल्ट कंटेंट पोस्ट करने के आरोप में कई ऐप्स और वेबसाइटों को बैन किया है।

ये ऐप अब नहीं होंगे ओटीटी पर उपलब्ध

केंद्र सरकार के संबंधित विभाग की इस कार्रवाई में बिग शॉट्स ऐप, देसीफ्लिक्स ( Big Shots App, DesiFlix), बूमेक्स, नवरसा लाइट और गुलाब ऐप ( Boomex, Navarasa Lite, Gulab App ) जैसे प्लेटफॉर्म भी बैन किए गए हैं। यह कार्रवाई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को regulated करने और ऑनलाइन obscene कंटेंट पर अंकुश लगाने के केंद्र के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।

OTT कंटेंट पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया था नोटिस

अप्रैल 2025 में, सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका (Public Interest Litigation) के जवाब में केंद्र और कई प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को नोटिस जारी किए थे, जिसमें ओटीटी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट की स्ट्रीमिंग के खिलाफ कार्रवाई पर जवाब मांगा गया था। यह नोटिस केंद्र सरकार, नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, उल्लू, ऑल्ट बालाजी, एक्स (पूर्व में ट्विटर), फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब को भी दिया गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया फ्री हैंड?

पीटीआई के मुताबिक, जस्टिस बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने माना कि ये जनहित याचिका वाकई में समाज के हित में एक गंभीर चिंता पैदा करती है। हालांकि कोर्ट ने साफ किया कि यह मुद्दा कार्यपालिका या legislative jurisdiction में आता है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "यह हमारा अधिकार क्षेत्र नहीं है, आप कुछ करें।"

एडल्ट कंटेंट के प्रसार की शिकायतों पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। सरकार के इस मंत्रालय के पास पहले से ही कई सोशल साइट के जरिए इन ऐप्स द्वारा अश्लीलता फैलाने की जानकारी मिल रही थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?